
Tej Pratap Yadav Controversies: कभी तेजस्वी को 'अर्जुन' और खुद को 'कृष्ण' बताने वाले तेज प्रताप यादव आज राजद और लालू परिवार से निकाल दिए गए. मां के सम्मान के लिए पत्नी को छोड़ने का दावा करने वाले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को उनके पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ही पार्टी और परिवार से 6 साल से निष्कासित कर दिया. बिहार की राजनीति में दशकों से काबिज लालू परिवार में शुरू हुए झंझावत अब किस करवट मुड़ेगा? यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन लालू यादव ने जिस तरह से तेज प्रताप यादव को निकाला, उसे कई लोग सही बता रहे हैं. लालू के फैसले को सही बताने वाले लोग तेज प्रताप यादव की करनी के किस्से सुना रहे हैं.
'लालू के लाल' तेज प्रताप यादव ने पूर्व में कई ऐसे काम किए, जिसने राजद की मुश्किलें बढ़ाई. जानकारों का कहना है कि लालू परिवार में शुरू से ही तेज प्रताप यादव उस मनमर्जी वाले बच्चे की तरह रहे, जो सामाजिक-राजनीतिक मान-मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए केवल अपनी मर्जी के साथ जीना पसंद करता है.
बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने रिलेशनशिप वाला जो शिगुफा छोड़ा, वो पार्टी को असहज करने वाला था. ऐसे में सीने पर पत्थर रखकर आखिरकार लालू प्रसाद यादव को कड़ा फैसला लेना ही पड़ा. तेज प्रताप यादव को पार्टी से परिवार से निकाले जाने की घोषणा करते हुए लालू के जो सोशल मीडिया पोस्ट किया, उसमें भी यह बात स्पष्ट हो रही है.
देखें लालू प्रसाद यादव का पोस्ट

तेज प्रताप पर एक्शन, भाई तेजस्वी, बहन रोहिणी ने क्या कहा
तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर तेजस्वी, रोहिणी सहित अन्य ने अपनी प्रतिक्रिया में यहीं बात कही. तेजस्वी ने कहा कि हमें यह सब अच्छा नहीं लग रहा है. न हम इसे बर्दाश्त कर सकते है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि राजनीतिक और नीजि जीवन अलग-अलग होता है. रोहिणी ने लिखा- जो अपने विवेक का त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारंबार लांघने की गलती करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं.
लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, तेजस्वी यादव ने कहा- 'हम ऐसी चीजें बर्दाशत नहीं करते'#LaluPrasadYadav | #RJD | #TejashwiYadav pic.twitter.com/31W2SZtAph
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2025
तेज प्रताप के वे कांड, जिससे लालू परिवार बार-बार मुश्किलों में आई...
1. अनुष्का संग रिलेशनशिप की पोस्ट
शनिवार को तेज प्रताप का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव ने किया है, जिसमें उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था. तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट पर अनुष्का यादव (Anushka Yadav) नामक लड़की के साथ तस्वीर सामने आई. इस पोस्ट में लिखा गया था कि तेज प्रताप और अनुष्का 12 साल से एक दूसरे को जान रहे हैं. दोनों रिलेशनशिप में रह रहे हैं.

हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से रिलेशनशिप वाली पोस्ट हटा दी गई. फिर रात में तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. अब आज लालू प्रसाद यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है.
ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे
— NDTV India (@ndtvindia) March 15, 2025
'बुरा ना मानो होली है, ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड कर देंगे', होली पर पुलिसकर्मी से बोले RJD नेता तेजप्रताप यादव#TejPratapYadav | #Holi2025 | #ViralVideo pic.twitter.com/Y5F3BUrvLM
2. मंच पर सिपाही से नाचने को कहना
इसी साल होली के दिन तेज प्रताप एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें वो एक सिपाही से यह कहते सुनाई पड़े, 'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे'. तेज प्रताप का यह वीडियो सामने आने पर उनकी खूब आलोचना हुई. लोगों ने कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद भी उनमें सत्ता और पद की गरमी है. हालांकि वायरल वीडियो में ही तेज प्रताप यह कहते भी सुनाई दिए कि बुरा न मानो होली है.
3. होली के दिन नीतीश के घर के सामने नारेबाजी
होली के दिन ही तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सामने आया. जिसमें वो बिहार के पटना की गलियों पर बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आए. वो सीएम नीतीश कुमार के घर के बाहर पहुंचे और चिल्लाते हुए कहा, "पलटू चाचा कहां हैं?" तेज प्रताप के इस वायरल के कारण भी उनकी आलोचना हुई. साथ ही हेलमेट न पहनने के लिए 4,000 रुपये का चालान भी जारी किया गया.

4. विधानसभा में भी धमकाने वाला अंदाज
राजद विधायक तेज प्रताप यादव का विधानसभा में भी धमकाने वाला अंदाज अलग-अलग समय में सामने आया है. विधानसभा में बोलते-बोलते तेज प्रताप फरिया लेने वाले मुड में आ जाते है. एक बार तो वो विधानसभा में तेजस्वी के साथ हो रही तीखी चर्चा पर ऐसे तमतमाते हुए उठे मानो अभी लड़ लेंगे. 2022 में तब के विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा के लिए तेज प्रताप यादव ने कहा था कि दो मिनट का के लिए मिलना चाहते हैं. पर्सनल बात करना है. उस समय उनका यह अंदाज भी चर्चाओं में था. 2018 में कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी को लेकर भी तेज प्रताप चर्चा में आये थे.
5. गलत बयानबाजी और बदजुबानी
तेज प्रताप यादव अपनी बयानबाजी के लिए भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई नेताओं के लिए उन्होंने कई बार अमर्यादित बयान दिए हैं. एक बार तो उन्होंने नरेंद्र मोदी को देशद्रोही तक कह दिया था. बात दो साल पहले की है, जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी और तेज प्रताप यादव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री थे. तब प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं को घमंडी कहा था. इसी बात पर तेज प्रताप यादव ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा था कि वह देशद्रोही हैं.
6. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विवाद
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भिड़ने के तेज प्रताप के कई किस्से मशहूर है. 2018 में तेज प्रताप ने अपने एक चाहने वाले को प्रदेश का महासचिव बनाने के लिए तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे की खूब फजीहत की थी. दरअसल जून 2018 में रामचंद्र पूर्वे पर आरोप लगाया था कि वो भाई-भाई को लड़वाना चाहते हैं. बाद में डंके की चोट पर तेजप्रताप ने राजेंद्र पासवान को पार्टी का प्रदेश महासचिव भी बनवाया था.
7. आस्था और भक्ति के अलग अंदाज से चर्चा में बने रहना
तेज प्रताप यादव अक्सर अपनी आस्था और भक्ति के अनोखे अंदाज से भी सुर्खियों में रहते हैं. तेज प्रताप कभी बांसुरी बजाते श्रीकृष्ण बन जाते हैं तो कभी शिवलिंग को पकड़ कर खुद पर भी जलाभिषेक करवाते नजर आते है. भक्ति और आस्था हर किसी का निजी मसला है. लेकिन एक सार्वजनिक जीवन में रहने वाले इंसान के ऐसे रूप उसे कई वालों चर्चाओं में लाता है.
Mahadev is the symbol of ultimate truth. To embrace Mahadev is to embrace the deepest, most profound aspects of ourselves.
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2024
To find peace in the midst of chaos is to find Mahadev.
🕉️🔱Har Har Mahadev🕉️🔱 @yadavtejashwi @RJDforIndia @yadavakhilesh @RahulGandhi pic.twitter.com/aK5Ow9j7zq
8. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से विवाद
तेज प्रताप यादव की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के वरिष्ठ सहयोगी जगदानंद सिंह से अदावत ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. 2021 में तेज प्रताप यादव ने राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जगदानंद सिंह के साथ उनकी अदावत कुछ इस कदर हुई कि यह बात राजद के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंची. बाद में लालू को हस्तक्षेप करना पड़ा था.
दरअसल यह पूरा मामला तब सामने आया था जब जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप यादव के समर्थक आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया था और गगन यादव को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था. गगन यादव तेजस्वी यादव के समर्थक माने जाते थे. हाल ही में तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट में नजर आने वाली लड़की अनुष्का आकाश यादव की बहन बताई जाती है.

9. RSS से मुकाबले के लिए बनाया अलग मंच
2015 में तेज प्रताप ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से मुकाबले के लिए गैर राजनीतिक संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) का गठन करने का ऐलान किया है. तब उन्होंने कहा था कि वो डीएसएस के माध्यम से अब आरएसएस को वैचारिक और व्यवहारिक चुनौती देंगे. यह राजद से अलग एक दूसरा मंच था. राजद ने कभी भी डीएसएस को अपना मंच नहीं माना.

10. पत्नी ऐश्वर्या राय से विवाद
तेज प्रताप से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद उनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ हुआ था. तेज प्रताप यादव की शादी वर्ष 2018 के मई महीने में पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी. लेकिन शादी के चंद महीने बाद ही नवंबर 2018 में तेज प्रताप ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दिया था. अभी ऐश्वर्या से उनका विवाद कोर्ट में चल ही रहा है. लेकिन इसी बीच उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए 12 साल पुराने प्यार की कहानी सार्वजनिक की. इस कहानी के सामने आते ही लोगों ने यह कहा कि जब वो पहले से किसी के साथ रिलेशन में थे, तब ऐश्वर्या की जिंदगी क्यों बर्बाद की?
तेजप्रताप यादव से जुड़ी हाल की इन खबरों को भी पढ़ें -
1. लालू यादव का बड़ा फैसला, बेटे तेज प्रताप यादव को RJD और परिवार से निकाला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं