IPL 2021: सीएसके टीम (CSK) के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. दरअसल जब पंजाब से चेन्नई की टीम मैच हारी तो दीपक दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड के पास गए और उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रोपज किया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है. दीपक की गर्लफ्रेंड ने प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है. बता दें कि दीपक अपनी गर्लफ्रेंड को प्लेऑफ के मैच के दौरान प्रपोज करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंन धोनी से बात की थी. लेकिन माही ने दीपक को लीग मैचों के दौरान ही ऐसा करने को कहा, जिसके कारण पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर अंगूठी पहनाई. आकाश चोपड़ा ने दीपक के प्रपोजल के पीछे की कहानी का खुलासा मैच के बाद होने वाले चैट शो के दौरान किया.
Deepak Chahar proposed to his partner after the match. Congratulations guys pic.twitter.com/OFdq33yUIv
— Kanav Bali???? (@Concussion__Sub) October 7, 2021
Deepak Chahar with a moment he'll remember for his life.#IPL2021 pic.twitter.com/UwofbozyzP
— Neelabh (@CricNeelabh) October 7, 2021
Deepak chahar Propose his Girlfriend pic.twitter.com/lkPDJ11Y5N
— Suresh Raina FC™ (@CultRaina) October 7, 2021
बता दें कि जिस समय दीपक अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहे थे तो मैदान पर धोनी भी मौजूद थी. वहीं दूसरी ओर फैन्स भी दीपक के इस प्यार भरे कारनामें को देखकर जोर से तालियां बजा रहे थे.
Deepak Chahar proposed his girlfriend, and it's a yes! pic.twitter.com/AGH7NBLdQj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2021
Deepak Chahar proposing his girlfriend pic.twitter.com/D1DooC3Huj
— MSR (@itz_chillax) October 7, 2021
बता दें कि पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल की नाबाद 98 रन की अर्धशतकीय पारी से गुरूवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में 42 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी.
IPL 2021: केन विलियमसन ने तूफानी थ्रो से मैक्सवेल को किया रन आउट, एक पल में बदल दिया मैच, देखें Video
IPL 2021: क्रिश्चियन ने अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखकर हर्षा भोगले बोले-' Best Catch होगा'- Video
IPL में हर्षल पटेल का बड़ा कारनामा, बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर वन भारतीय गेंदबाज
चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के 55 गेंद में 76 रन की पारी से छह विकेट पर 134 रन ही बनाये थे. पंजाब किंग्स ने राहुल की पारी से इस लक्ष्य को 13 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर हासिल कर लिया.
VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं