विज्ञापन
This Article is From May 25, 2025

PM मोदी संग NDA मुख्यमंत्रियों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, जाति जनगणना सहित कई मुद्दों पर बना रोडमैप

NDA Chief Ministers Meeting: नीति आयोग की बैठक के बाद रविवार को एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ चर्चा की. जानिए इस बैठक की बड़ी बातें.

एनडीएम मुख्यमंत्री परिषद की बैठक के बाद ग्रुप फोटो में सभी नेता.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को दिल्ली में NDA दलों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक में भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से नेता दिल्ली पहुंचे थे. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई पड़ी. साथ ही जाति गणना, सुशासन सहित कई अन्य मुद्दों पर आगे का रोडमैप बना. इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, आंध्र के डिप्टी सीएम पवन कल्याण सहित एनडीए शासित कई राज्यों से सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद थे. बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा सहित कई  केंद्रीय मंत्री भी मौजूद थे. 

एक दिन पहले हुई थी नीति आयोग की बैठक

एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक से एक दिन पहले पीएम मोदी ने नीति आयोग की बैठक में देश के लगभग सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. हालांकि नीति आयोग की बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. रविवार को एनडीए घटक दलों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया.

एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा

  • ऑपरेशन सिंदूर: चर्चा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा "ऑपरेशन सिंदूर" था, जो पाकिस्तान में आतंकी शिविरों के खिलाफ हाल ही में किए गए सैन्य हमलों को संदर्भित करता है. सम्मेलन में सशस्त्र बलों और PM मोदी को इस ऑपरेशन की सफलता के लिए बधाई देने वाले प्रस्तावों को पेश कर पास किया गया, जिसमें राष्ट्रीय आत्मविश्वास को बढ़ाने और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने में इसकी भूमिका पर जोर दिया गया.
  • जाति गणना: बैठक में अगली राष्ट्रीय जनगणना में जाति गणना को शामिल करने के निर्णय पर भी चर्चा की गई. समावेशी विकास और डेटा-संचालित नीति निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जाने वाली इस पहल के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया.
  • सुशासन: मुख्य ध्यान NDA शासित विभिन्न राज्यों से सुशासन को साझा करने और उन पर विचार-विमर्श करने पर था. मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य-स्तरीय पहल और शासन मॉडल प्रस्तुत किए, नवाचारों और सफल योजनाओं की जानकारी दी . प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि राज्यों को राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ जुड़े साहसिक, समावेशी और दूरदर्शी विजन दस्तावेज तैयार करने चाहिए, जो स्थानीय वास्तविकताओं पर आधारित होने चाहिए.
  • परिवर्तनकारी योजनाओं की समीक्षा: स्वच्छ भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन जैसी मौजूदा परिवर्तनकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई.
  • मोदी 3.0 सरकार की पहली वर्षगांठ: मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर आगामी प्रमुख कार्यक्रमों की तैयारियों पर विचार-विमर्श भी हुआ. आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ को सभी एनडीए शासित राज्यों द्वारा मनाया जाएगा, ताकि लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए आपातकाल की भयावहता की याद दिलाई जा सके.

यह भी पढ़ें - जमकर लगे ठहाके... नीति आयोग की बैठक में विपक्षी नेताओं संग पीएम मोदी का कूल अंदाज, देखें वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com