विज्ञापन

गुजरात, बंगाल, पंजाब, केरल की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव, 23 को होगी मतगणना

गुजरात के कड़ी और विसावदर, बंगाल के कलीगंज, पंजाब के लुधियाना वेस्ट और केरल के नीलांबर सीट पर ये उपचुनाव कि जाने हैं. 

गुजरात, बंगाल, पंजाब, केरल की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को उपचुनाव, 23 को होगी मतगणना
(फाइल फोटो)

गुजरात, बंगाल, पंजाब, केरल के उपचुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है. दरअसल, 19 जून को 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ा जाएगा. इसके बाद 23 जून को इन वोटों की गिनती की जाएगी. गुजरात के कड़ी और विसावदर, बंगाल के कलीगंज, पंजाब के लुधियाना वेस्ट और केरल के नीलांबर सीट पर ये उपचुनाव कि जाने हैं. 

बता दें कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 जून है और 5 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं वो सभी सीटें इस्तीफे या निधन के कारण खाली हो गई थीं. जैसा कि गुजरात की कादी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां के मौजूदा विधायक करसनभाई पंजाभाई सोलंकी का निधन हो गया था और इस वजह से अभी यह सीट खाली है और इसलिए यहां उपचुनाव हो रहे हैं. 

इन उपचुनावों को लेकर राजनीतिक दलों में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. गुजरात की काडी और विसावदर सीटों पर सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं केरल की निलंबुर सीट पर स्थानीय मुद्दों पर सियासत गर्माती हुई नजर आ सकती है. पंजाब की लुधियाना पश्चिमी और पश्चिम बंगाल की कालींगज सीटों पर भी पार्टी जी जान से प्रचार करती हुई नजर आ सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com