
Viral Cricket Video 2025: क्रिकेट में आपने कई अजीबो-गरीब रनआउट देखे होंगे, लेकिन जो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो शायद सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन भरा और मजेदार है. इस वीडियो ने फैंस को हैरान भी कर दिया है और हंसने पर मजबूर भी. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज ने बॉल खेली और रन लेने के लिए दौड़ा, लेकिन तभी अंपायर ने 'डेड बॉल' का इशारा कर दिया. बल्लेबाज रन के लिए दौड़ता रहा और फील्डर ने स्टंप्स भी उड़ा दिए.
अब सबसे बड़ा सवाल- आउट हुआ या नहीं? (umpire mistake viral video)
वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि अंपायर ने किस वक्त डेड बॉल का इशारा किया. इस कन्फ्यूजन के कारण फील्डर्स, बल्लेबाज और खुद अंपायर (funniest cricket umpire decision) भी असमंजस में नजर आते हैं. यह पूरा मामला (trending cricket moment) इतना फनी था कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर जमकर मीम्स और फनी कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने इसे 'क्रिकेट का सबसे कंफ्यूजिंग आउट' बताया, तो किसी ने लिखा 'लगता है अंपायर खुद भी कंफ्यूज हो गया था.'
यहां देखें वीडियो
OUT or NOT OUT 🤔 pic.twitter.com/PFNL3ZYDXg
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 11, 2025
अंपायर के फैसले पर मचा बवाल (dead ball run out confusion)
इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और यह तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट मैच किस स्तर का था या यह किस देश की लीग थी, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इतना जरूर है कि वीडियो ने फैंस को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 'रिचर्ड केटलबरो' नाम के एक पैरोडी X अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये रनआउट नहीं, दिमाग आउट था. दूसरे यूजर ने लिखा, अंपायर (cricket run out controversy) तो बिल्कुल ही गड़बड़ घोटाला लग रहा है. तीसरे यूजर ने लिखा, क्रिकेट इतिहास का सबसे कन्फ्यूजन वाला पल. क्रिकेट में ऐसे पल दर्शकों को अलग ही आनंद देते हैं. यह वीडियो भी उन्हीं पलों में से एक है, जिसे देखकर हर क्रिकेट प्रेमी मुस्कुरा उठेगा.
ये भी पढ़ें:- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस एक चीज से है जान का खतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं