विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

पाक खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने के लिए इंग्लैंड जाएंगे इंजमाम

पाक खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने के लिए इंग्लैंड जाएंगे इंजमाम
कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा चयन समिति प्रमुख इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निर्देश पर राष्ट्रीय और ए टीम के प्रदर्शन को देखने के लिए इंग्लैंड जाएंगे। इंजमाम को शुरूआत में पूरे ढाई महीने के दौरे के दौरान टीम के साथ रहना था लेकिन बोर्ड ने गैरजरूरी खर्चे से बचने के लिए अब योजना में बदलाव किया है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, यह इंजमाम अब तीसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड जाएंगे और ओवल में अंतिम टेस्ट, एकदिवसीय श्रृंखला और एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए वहां रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि मुख्य चयकर्ता को तीसरे टेस्ट के बाद भेजने का उद्देश्य यह है कि पांच वनडे और टी20 मैचों के लिए टीम की घोषणा से पहले उन्हें मैच देखने और दौरा चयन समिति से बात करने का मौका मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, क्रिकेट, इंजमाम उल हक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी), इंग्लैंड दौरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com