रैना ने छह साल से अधिक समय के बाद टी20 में अर्धशतक जमाया (फाइल फोटो)
बेंगलुरू टी20 मैच में जब विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया का पहला विकेट जल्द गिर गया तो स्टेडियम में सन्नाटा सा छा गया था. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद और टीवी पर मैच देख रहे क्रिकेटप्रेमियों के मन में यह चिंता सता रही थी कि कहीं पहले दो मैचों की तरह टीम इंडिया की बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर न आए. लेकिन बुधवार का दिन टीम इंडिया के तीन अनुभवी बल्लेबाजों-सुरेश रैना (Suresh Raina), पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का था. रैना और धोनी ने इस अंदाज में 'एक्सलरेटर' दबाया कि रनों का अंबार लग गया. इन दोनों बल्लेबाजों ने मैच में वर्चस्व कायम रखते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ मनमर्जी से छक्के और चौके लगाए. इन तीनों बल्लेबाजों की पारी का ही कमाल था कि टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया 200 रन के बैरियर को पार कर पाई.
जहां सुरेश रैना ने इस दौरान टी 20 में छह साल से अधिक समय के बाद अर्धशतक जमाया, वहीं धोनी ने अपना पहला टी 20 अर्धशतक पूरा किया. रैना ने पिछला अर्धशतक (72*) जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में बनाया था. हालांकि इसके बाद वे चार बार 40 के स्कोर पर पार पहुंचे लेकिन अर्धशतक नहीं बना पाए थे. बुधवार को रैना ने सिर्फ 45 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाए, दूसरी ओर 'माही' ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए बेहद तेज गति से 55 रन की साझेदारी की. रैना के आउट होने के बाद युवराज (10 गेंदों पर 27 रन, एक चौका, तीन छक्के) ने भी बैटिंग के जलवे दिखाए. रैना और युवराज दोनों के ही खास निशाने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्डन रहे. भारतीय पारी के छठे ओवर में रैना ने जॉर्डन को दो छक्के लगाए थे. उनके इस ओवर में 14 रन बने. बाद में युवराज ने तो जॉर्डन की इससे भी बुरी गत बनाई. उन्होंने जॉर्डन द्वारा फेंके गए पारी के 18वें ओवर में तीन छक्के और एक चौका उड़ाया. इस ओवर में कुल 24 रन बने और 17 ओवर के बाद तीन विकेट पर 153 रन का टीम इंडिया का स्कोर छलांग मारते हुए 18 ओवर के बाद 177/3 पर पहुंच गया. युवराज ने जॉर्डन के एक ओवर में तीन छक्के लगाए (फाइल फोटो)
इन दोनों खिलाड़ियों के साथ कप्तानी के दबाव से मुक्त धोनी का बल्ला भी शबाब पर था. धोनी और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े, इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने चौथे विकेट के लिए युवराज के साथ 57 रन की साझेदारी की. 19 साल 120 दिन की उम्र में अपने टी20 करियर का आगाज कर देश के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने ऋषभ पंत को मैच में ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला. उनके खाते में महज तीन गेंदें आईं जिसमें उन्होंने 6 रन बनाए.
धोनी ने अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा किया (Photo Credit: AP)
जहां सुरेश रैना ने इस दौरान टी 20 में छह साल से अधिक समय के बाद अर्धशतक जमाया, वहीं धोनी ने अपना पहला टी 20 अर्धशतक पूरा किया. रैना ने पिछला अर्धशतक (72*) जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में बनाया था. हालांकि इसके बाद वे चार बार 40 के स्कोर पर पार पहुंचे लेकिन अर्धशतक नहीं बना पाए थे. बुधवार को रैना ने सिर्फ 45 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाए, दूसरी ओर 'माही' ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए बेहद तेज गति से 55 रन की साझेदारी की. रैना के आउट होने के बाद युवराज (10 गेंदों पर 27 रन, एक चौका, तीन छक्के) ने भी बैटिंग के जलवे दिखाए. रैना और युवराज दोनों के ही खास निशाने पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्डन रहे. भारतीय पारी के छठे ओवर में रैना ने जॉर्डन को दो छक्के लगाए थे. उनके इस ओवर में 14 रन बने. बाद में युवराज ने तो जॉर्डन की इससे भी बुरी गत बनाई. उन्होंने जॉर्डन द्वारा फेंके गए पारी के 18वें ओवर में तीन छक्के और एक चौका उड़ाया. इस ओवर में कुल 24 रन बने और 17 ओवर के बाद तीन विकेट पर 153 रन का टीम इंडिया का स्कोर छलांग मारते हुए 18 ओवर के बाद 177/3 पर पहुंच गया.
इन दोनों खिलाड़ियों के साथ कप्तानी के दबाव से मुक्त धोनी का बल्ला भी शबाब पर था. धोनी और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े, इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने चौथे विकेट के लिए युवराज के साथ 57 रन की साझेदारी की. 19 साल 120 दिन की उम्र में अपने टी20 करियर का आगाज कर देश के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने ऋषभ पंत को मैच में ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला. उनके खाते में महज तीन गेंदें आईं जिसमें उन्होंने 6 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsइंग्लैंड, बेंगलूरू टी20, टी20 सीरीज, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी, बल्लेबाजी, INDvsENG, Bangalore T20, T20 Series, Suresh Raina, MS Dhoni, Yuvraj Singh