
माइकल क्लार्क ने अपने टेस्ट करियर का आगाज बेंगलुरू में ही किया था (फाइल फोटो)
बेंगलुरू टेस्ट में कमेंट्री करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इस समय भारत में हैं. क्लार्क बेंगलुरू में ऑटो चलाने सीख रहे हैं.विदेशियों के बीच 'टुक-टुक' नाम से मशहूर ऑटो को क्लार्क ने इसके ड्राइवर से चलाना सीखा. क्लार्क ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसे फ़ैन्स ने तुरंत शेयर करना शुरू कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट में 8000 से ज़्यादा रन बनाने वाले क्लार्क ने लिखा, 'जहां से सफ़र शुरू हुआ उस शहर में आकर अच्छा लगा. वैसे कई विदेशी खिलाड़ियों के अलावा भारतीय खिलाड़ी भी श्रीलंका के दौरे पर ऑटो में सफ़र करने का मोह नहीं त्याग सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं