विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

करिश्मा: बिना कोई रन दिए भारत के इस युवा खिलाड़ी ने टी-20 में झटके 10 विकेट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में खेले गए घरेलू टी-20 मैच के एक इनिंग में 15 साल के उम्र के आकाश चौधरी ने 10 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है.

करिश्मा: बिना कोई रन दिए भारत के इस युवा खिलाड़ी ने टी-20 में झटके 10 विकेट
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: राजस्थान की राजधानी जयपुर में खेले गए घरेलू टी-20 मैच के एक इनिंग में 15 साल के उम्र के आकाश चौधरी ने 10 विकेट लेकर सनसनी मचा दी है. जयपुर में खेले जा रहे स्वर्गीय भंवर सिंह टूर्नामेंट में लेफ्ट आर्म के तेज गेंदबाज आकाश ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया जो आज तक पूरे विश्वभर के क्रिकेट में नहीं हो सका. इससे पहले भारत की और से अनिल कुंबले ने 4 से 7 फरवरी 1999 को हुए टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ T20: बारिश से प्रभावित मैच में 6 रन से जीती टीम इंडिया, सीरीज 2-1 से अपने नाम की

टी-20 में आकाश की करिश्माई गेंदबाजी
दिशा क्रिकेट अकादमी की ओर से खेलते हुए 15 साल के आकाश चौधरी ने पर्ल एकेडमी के खिलाफ यह प्रतिभावान खेल का प्रदर्शन किया. 156 रनों का पीछा करते हुए पर्ल एकेडमी की टीम 36 रन से यह मैच हार गई. क्रिकेट में आंकड़ों के जानकार मोहनदास मेनन ने यह जानकारी अपने ट्विटर पर शेयर की है. 

पढ़ें: INDvsNZ: कॉलिन मुनरो के शतक से न्‍यूजीलैंड का पलटवार, भारत को 40 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

आकाश ने 4 ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई रन देते हुए 10 विकेट झटके. एक वेबमीडिया को इंटरव्यू देते हुए आकाश ने कहा कि टी-20 मैच में 5 विकेट निकालना ही आश्चर्य की बात होती है, ऐसे में मैंने 10 विकेट झटके, जोकि मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है. मैं भगवान को शुक्रिया अदा करता हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com