विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2014

इंडियन प्रीमियर लीग : सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के 'आइकन' बने

इंडियन प्रीमियर लीग : सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के 'आइकन' बने
मुंबई:

गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को 16 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ही अपना 'आइकन' खिलाड़ी बनाया है।

टीम की मालिक नीता अंबानी ने एक बयान में कहा, हमें खुशी है कि सचिन मुंबई इंडियंस के आइकन होंगे। हमें यकीन है कि टीम के युवाओं को उनके मार्गदर्शन का फायदा मिलेगा। तेंदुलकर आईपीएल के पहले सत्र से मुंबई इंडियंस के आइकन खिलाड़ी थे।

अंबानी ने कहा, सचिन मुंबई इंडियंस का अभिन्न हिस्सा हैं और टीम के प्रेरणास्रोत भी हैं। पिछले साल हमने आईपीएल और चैम्पियंस लीग जीतकर उन्हें माकूल विदाई दी। तेंदुलकर ने कहा, मैं शुरू ही से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहा हूं और यह जुड़ाव जारी रहने की मुझे खुशी है। यह सत्र मेरे लिए अलग अनुभव होगा और मैं अनुभवी सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर अपना अनुभव युवाओं के साथ बांटने को बेताब हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, इंडियन प्रीमियर लीग, मुंबई इंडियंस, आइकन बने सचिन तेंदुलकर, Indian Premier League, Sachin Tendulkar, Mumbai Indians Icon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com