विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

Mukesh Kumar: 'बिहार के लाल' मुकेश कुमार ने T20I में ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Mukesh Kumar IND vs ZIM, बिहार के लाल मुकेश कुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. टी20 इंटरनेशनल में मुकेश का यह सबसे बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस है.

Mukesh Kumar: 'बिहार के लाल' मुकेश कुमार ने T20I में ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Mukesh Kumrar ने बनाया रिकॉर्ड

Mukesh Kumar record: भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया है. सीरीज के अंतिम मुकाबले में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके साथ ही मुकेश कुमार द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त तौर पर टॉप तेज गेंदबाजों की लिस्ट में आ गए हैं.Mukesh Kumar ने ऐसा कमाल कर यकीनन भविष्य के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मुकेश हाल के समय में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. 

द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज-

दीपक चाहर - 8 विकेट बनाम बांग्लादेश, 2019:

दीपक चाहर ने साल 2019 में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. वे सीरीज में कुल 8 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

शार्दुल ठाकुर - 8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड

शार्दुल ठाकुर ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी दौरे पर, और साल 2021 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में दोनों ही बार 8-8 विकेट लिए थे।

मुकेश कुमार - 8 विकेट बनाम जिम्बाब्वे 2024

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी हाल ही में जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ विदेशी दौरे पर खेली गई सीरीज में 8 विकेट लेकर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. बता दें कि मुकेश ने केवल 17टी-20 मैच में इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर यकीनन विश्व क्रिकेट को चौंकाने का काम किया है. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 42 रनों से जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ही आउट हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com