
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs ZIM) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 42 रनों से जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ही आउट हो गई. बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारत को यह पहली टी-20 सीरीज जीत मिली है. गिल के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है.. वहीं, खिताब जीतने के बाद गिल विजेता ट्रॉफी को लेकर अपने परिवार के पास गए और अपनी मां और पिता को विजेता ट्रॉफी थमाई. गिल के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
First one 🇮🇳 pic.twitter.com/uXAl5Hb4Q5
— Shubman Gill (@ShubmanGill) July 14, 2024
#Shubmangill pic.twitter.com/jrOSgxEECo
— Nitika Sharma (@Nitika3012) July 14, 2024
वहीं, मैच की बात करें तो संजू सैमसन ने इस मुकाबले में बल्लेबाज की भूमिका को बखूबी अंजाम देते हुए 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार छक्के लगाए. शिवम दुबे ने भी लोअर मिडिल ऑर्डर पर आते हुए 12 गेंदों पर तेज 26 रन बनाए। इसके अलावा युवा बल्लेबाज रियान पराग ने 24 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. जिंबाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए.
168 रनों के टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही, जब पारी की तीसरी गेंद पर ही मुकेश कुमार ने वेसली मधेवेरे को बगैर खाता खोले आउट कर दिया। मुकेश ने जिम्बाब्वे के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को भी 10 रन के निजी स्कोर पर चलता करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
भारतीय गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. शिवम दुबे को भी चार ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट मिले. अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और तुषार देशपांडे को 1-1 विकेट मिला. इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। जबकि वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला है. भारत ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद लगातार चार मैच जीते. (भाषा के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं