भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना बेहतर समझा| 5 ओवर की समाप्ति के बाद 16/1 भारत|

4.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बचे राहुल यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि पिचिंग ऑफ़ थी इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| लेग साइड पर खेलने गए थे बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे बॉल| एक बड़ी अपील हुई थी जिसके बाद अंत में निर्णय बल्लेबाज़ के हक में गया|


4.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

4.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप फील्डर्स के ऊपर से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| जोर से खेला गया था शॉट इस वजह से ऊपर से निकल गई गेंद| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1st T20I: KL Rahul hits Kagiso Rabada for a 4! IND 16/1 (4.2 Ov). Target: 107; RRR: 5.81

4.1 ओवर (0 रन) ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 12/1 भारत|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| हाईट ने बचा लिया यहाँ पर| पैड्स से लगकर ऑन साइड पर गई गेंद| इनस्विंगर गेंद से चकमा खा गये थे बल्लेबाज़|

3.3 ओवर (0 रन) वाओ!!!! वाट अ बॉल!!! पहले अंदर आई और फिर बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कमाल की गेंदबाज़ी, देखकर मज़ा आ गया|

3.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर|

3.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

2.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

2.5 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ विराट ने खोला अपना खाता| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

2.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! विकेट कीपर डी कॉक द्वारा एक हाथ से एक शार्प कैच लपका गया| रोहित बिना खाता खोले पवेलियन की तरफ लौट गए| विकेट लाइन पर डाली गई आउटस्विंगर गेंद| रोहित ने क्रीज़ में खड़े-खड़े ही उसे डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद वहीँ पर स्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दायें ओर गई जहाँ से क्विंटन ने एक हाथ से डाईव लगाते हुए कैच को लपक लिया| रोहित निराश लौटे| 9/1 भारत, लक्ष्य से 98 रन दूर| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1st T20I: WICKET! Rohit Sharma c Quinton de Kock b Kagiso Rabada 0 (2b, 0x4, 0x6). IND 9/1 (2.2 Ov). Target: 107; RRR: 5.55

2.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

1.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

1.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

1.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं बन सका|

1.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ राहुल| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई थी| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद कप्तान द्वारा रिव्यु लिया गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ऑफ़ स्टम्प्स को किस कर रही थी| ऑफ़ स्टम्प की गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए थे| फ्रंट पैड्स पर जा लगी थी गेंद जिसके बाद अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! खराब गिर गई ये गेंद लेग स्टम्प की लाइन के बाहर| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया, फील्डर ने घेरे के अंदर इस वजह से गैप मिला और चौका निकल गया| भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 1st T20I: KL Rahul hits Wayne Parnell for a 4! IND 8/0 (1.2 Ov). Target: 107; RRR: 5.30

1.1 ओवर (2 रन) बल्ले से आया पहला रन! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया|

1.1 ओवर (2 रन) वाइड! डाउन द लेग साइड और एक बेहतरीन स्टॉप डी कॉक द्वारा विकेट के पीछे| निश्चित ही एक बाउंड्री बचाई| लेग स्टम्प के काफी बाहर निकल रही थी बॉल जिसे डाईव लगाकर रोक दिया गया| शायद उनके हाथों में चोट भी आई है|

दूसरे छोर से गेंद लेकर वेन पार्नेल तैयार...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति| उसी लेंथ से अतिरिक्त उछाल के साथ राहुल की ओर आई गेंद जिसे बैकफुट से ब्लॉक कर दिया| 1 के बाद 0/0 भारत|

0.5 ओवर (0 रन) इस बार गति से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) अच्छी फील्डिंग पॉइंट फील्डर द्वारा!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं होगा|

0.3 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया| सुलझी हुई बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है यहाँ पर| तीन डॉट गेंद के साथ हुई शुरुआत|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| कोई रन नहीं|