विज्ञापन
2 minutes ago

IND-W vs SA-W Final LIVE, ICC Women's ODI World Cup 2025: नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत को हरमनप्रीत कौर के रूप में चौथा झटका लगा है, जो 20 रन बनाकर आउट हुईं. उनसे पहले जेमिमा 24, शेफाली वर्मा 87, मंधाना 45 रन बनाकर आउट हुईं. बारिश के कारण करीब दो घंटे देरी से शुरू हुए मैच में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शेफाली और मंधाना ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े. मैच में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी हैं. बता दें, इससे पहले बारिश के चलते टॉस में करीब डेढ़ घंटे की देरी हुई है. अभी तक ओवर्स नहीं कटे हैं, लेकिन अगर अब बारिश आई तो ओवर कटने शुरू होंगे(Live Scorecard) 

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत महिला प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

दक्षिण अफ्रीका महिला प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

ICC Women's ODI World Cup 2025 LIVE Updates: IND-W vs SA-W Final LIVE Score, Straight from Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai

IND-W vs SA-W LIVE Score: दीप्ति को मिला जीवनदान

दीप्ति को जीवनदान मिला है. उन्हें इसका फायदा उठाना होगा.  दूसरे छोर पर अमनजोत कौर हैं. भारत का स्कोर 250 के करीब हैं, लेकिन अब ओवर भी अधिक नहीं बचे हैं. इस पिच पर 300 का स्कोर काफी नहीं होने वाला है. 
41.0 ओवर: भारत 236/4

India vs South Africa Women Final LIVE: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका

भारत को चौथा झटका लगा है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुईं.  लेफ्ट ऑर्म स्पिन एक बार फिर कारगर. हरमन स्पिन खेलने के लिए गई थीं. बॉल सीधे स्टंप के टॉप पर लगी. हरमन लेट कट खेलना चाहती थीं लेकिन बीट हुईं. भारत के लिए बड़ा झटका. 

39.0 ओवर: भारत 223/4

IND-W vs SA-W LIVE Score: 8 रन का एक और ओवर

आखिरी ओवर से भी 8 रन आए हैं. एक और अच्छा ओवर है. भारत का रन रेट अभी 6 से नीचे का है. दीप्ति धीरे-धीरे अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहीं हैं.  दीप्ति और हरमन के बीच साझेदारी 48 रन की हो चुकी है. आखिरी 10 ओवर से 52 रन आए हैं.  भारत की नजरें 300 से अधिक के स्कोर पर होगी, जो यहां से संभव नजर आ रहा है. 
38.0 ओवर: भारत 219/3

IND-W vs SA-W LIVE Score: भारत की नजरें बड़े स्कोर पर

आखिरी ओवर से 8 रन आए हैं. भारत का स्कोर 200 पार है. दीप्ति ने आखिरी गेंद पर बाउंड्री बटोरी है. दीप्ति को ओवर की पहली गेंद पर आउट दिया गया था. लेकिन उन्हें रिव्यू लिया था, जिससे वह बचीं क्योंकि गेंद लेग साइड के बाहर पिच हुई थी. 
37.0 ओवर: भारत 211/3

IND-W vs SA-W LIVE Score: शानदार छक्का

दीप्ति शर्मा ने क्या गजब का छक्का जड़ा है. दीप्ति ने छक्के के साथ दबाव कम किया. दीप्ति के स्लॉट में गेंद थी और उन्होंने इसे दीप मिड विकेट की दिशा में खेल दिया. आखिरी ओवर से 10 रन आए हैं. 
33.0 ओवर: भारत 185/3

IND-W vs SA-W LIVE Score: एक बार फिर स्लो हुई पारी

जेमिमा के आउट होने के बाद के 12 गेंदों में सिर्फ 3 रन आए हैं. कैप से ओवर में सिर्फ 1 रन आया, जबकि खाका के ओवर से 2 रन आए. अफ्रीकी टीम ने मिडिल ओवरों में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत का रन रेट 6 से नीचे का है.
32.0 ओवर: भारत 175/3

India vs South Africa Final Match Live Score: भारत को तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका लगा है. रोड्रिग्स को जाना होगा. वुलफ़ार्ट का मानना है कि उन्होंने कैच ले लिया है. गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी. जेमिमा ने डाइव किया. लेकिन गेंद को नीचे नहीं रख सकीं. कवर पर वुलफ़ार्ट ने कैच लपका. थर्ड अंपायर के पास गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान की उंगलियां गेंद के नीचे हैं. रोड्रिग्स को जाना होगा. उन्होंने 37 गेंदों में 24 रनों का पारी खेली है.
29.4 ओवर: भारत 171/3 

India vs South Africa Women Final LIVE: शतक से चूकीं शेफाली

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा शतर से चूक गई हैं. उन्होंने 78 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों के दम पर 87 रनों की पारी खेली है. लेग साइड में जाकर रूम बनाने का प्रयास था. एलिवेशन नहीं दे पाईं. मिडऑफ पर लपकी गईं. लूस के लिए आसान का कैच.
27.5 ओवर: भारत 166/2

India vs South Africa Women Final LIVE: बैटिंग आसान है पिच पर

इस पिच पर बैटिंग आसान लग रही है. शेफाली अपने शतक से 15 रन दूर हैं. भारत का रन रेट 6 के करीब का बना  हुआ है. अगर दोनों ऐसे ही खेलते रहे तो भारत की कोशिश 350 से अधिक का स्कोर करने की होगी. आखिरी ओवर से 4 रन आए हैं.
27.0 ओवर: भारत 162/1

India vs South Africa Women Final LIVE: भारत का स्कोर 150 पार

भारत का स्कोर 150 पार हो चुका है. शेफाली का प्रहार जारी है और वो अपने शतक की ओर बढ़ रही हैं. शेफाली वर्मा अगर इस तरह से खेलती रहीं तो भारत का स्कोर 300 पार तय है. फिलहाल भारत का रन रेट 6 के करीब है. 

25.0 ओवर: भारत 151/1 Shafali Verma 78(68) Jemimah Rodrigues 18(24)

IND-W vs SA-W Final LIVE: स्ट्राइक रोटेशन जारी

शेफाली और जेमिमा स्ट्राइक रोटेट कर रही हैं. आखिरी ओवर से 5 रन आए हैं. शेफाली की नजरें आत शतक पर होंगी. पिच से गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिल रही है. 
23.0 ओवर: भारत 134/1

IND-W vs SA-W Final LIVE: आखिरी ओवर से 7 रन

आखिरी ओवर से 7 रन आए हैं. शेफाली और जेमिमा के बीच साझेदारी अब 25 रनों की हो चुकी है. भारत का रन रेट 6 से नीचे हैं अभी तक. शेफाली और जेमिमा की कोशिश साझेदारी करने की होगी.
22.0 ओवर: भारत 134/1

IND-W vs SA-W Final LIVE: : शेफाली वर्मा को जीवनदान

शेफाली को जीवनदान मिला है. डीप मिड विकेट पर उनका आसान सा कैच टपका दिया बॉश ने. शेफाली को इसका फायदा उठाना होगा. शेफाली स्लॉगस्वीप के लिए गईं थीं. और बल्ला नीचे रह गया था. बॉश कैच के लिए सेटल हो गईं थी लेकिन अंत में उन्होंने गेंद हाथ से छिटक गई.
20.1 ओवर: भारत 115/1

India vs South Africa Women Final LIVE: शेफाली वर्मा का अर्द्धशतक

शेफाली वर्मा का अर्द्धशतक. 49 गेंद में अर्द्धशतक आया है. शेफाली को बड़ी पारी खेलनी होगी. उन्हें बड़ा मौका मिला है. आखिरी ओवर से 9 रन आए और मंधाना का विकेट गिरा.

18.0 ओवर: भारत 106/1

India vs South Africa Women Final LIVE: भारत को लगा पहला झटका

स्मृति मंधाना को जाना होगा. ओपनिंग साझेदारी टूट गई है. गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर. मंधाना ने कट का प्रयास किया था. लेकिन गेंद उतनी छोटी नहीं थी. जितना उन्होंने सोचा था. बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर ने कोई गलती नहीं की. मंधाना ने 58 गेंदों पर आठ चौकों के दम पर 45 रन बटोरे.
17.4 ओवर: भारत 104/1

India vs South Africa Women Final LIVE: भारत का स्कोर 100 पार

मंधाना के बल्ले से चौका आया और इसके साथ ही 100 रन पूरे हुए. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी, जिसे हवा में खेल दिया. गेंद डीप कवर के बाहर गई. 
17.2 ओवर: भारत 102/1

India vs South Africa Women Final LIVE: शेफाली अर्द्धशतक के करीब

अब समय हुआ है ड्रिंक्स ब्रेक का. भारत का स्कोर 100 के करीब है. 16 ओवर के बाद भारत 92/0 है. अच्छी बल्लेबाजी हो रही है, दोनों छोर से. मंधाना संभल कर खेल रही हैं और शेफाली आक्रमक. भारत का रन रेट 6 से थोड़ा नीचे हैं. शेफाली अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रही हैं. आखिरी ओवर से सिर्फ 3 रन आए हैं. 
16.0 ओवर: भारत 92/0

India vs South Africa Women Final LIVE: क्या बेहतरीन छक्का है

क्या बेहतरीन छक्का है. शेफाली ने आगे बढ़कर सीधे बल्ले से सामने वी में जबरदस्त शॉर्ट खेला है. लेंथ गेंद थी. गेंध बिल्कुल भी खराब नहीं थी. बल्कि शॉर्ट शानदार था.
14.2 ओवर: भारत 87/0

India vs South Africa Women Final LIVE: भारत का स्कोर 100 के करीब

भारत का स्कोर 100 के करीब है. आखिरी ओवर से 9 रन आए हैं. जबकि 13वें ओवर में 5 रन आए थे. शेफाली और मंधाना धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.
14.0 ओवर: भारत 80/0

India vs South Africa Women Final LIVE: 1 रन का एक और ओवर

एक रन का एक और ओवर. अफ्रीकी टीम के स्पिनर्स ने रनों की गति थोड़ी कम जरूर की है. शेफाली वर्मा धीरे-धीरे अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रही हैं. लेकिन यहां पर दबाव बढ़ रहा है भारतीय बल्लेबाजों पर. यह लगातार तीसरा ओवर है जिसमें 1 रन आए हैं.
12.0 ओवर: भारत 66/0

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: एक और खराब ओवर

भारत के नजरिए से लगातार दो ओवर खराब हुए हैं. 10वें ओवर के बाद 11वें ओवर से भी एक रन आया है. दोनों बल्लेबाजों को सयंम दिखाया होगा क्योंकि बड़ा शॉर्ट लगाने में विकेट जा सकता है. 

11.0 ओवर: भारत  65/0

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. शेफाली के प्रहार से भारत का रन रेट 6 के पार है. शेफाली आज अगर ऐसे ही खेलती रहीं तो वह एक्स फैक्टर साबित होंगी. शेफाली ने एक छोर से प्रहार जारी रखा है. आखिरी ओवर से सिर्फ एक रन आया है. 
10.0 ओवर: भारत  64/0

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: पावरप्ले खत्म होने में एक ओवर है

पहला पावरप्ले खत्म होने वाला है. भारत की शुरुआत तो अच्छी हुई है. मंधाना और शेफाली की जोड़ी ने भारत के बड़े स्कोर का बेस तैयार कर दिया है. एक छोर से शेफाली प्रहार कर रही हैं, दूसरे छोर से मंधाना सयंत से खेल रही हैं. 
9.0 ओवर: भारत  63/0

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: मंधाना का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना अब भारत के लिए वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गई हैं. उन्होंने मिताली राज को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2017 वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे. मंधाना के चौके के दम पर भारत का स्कोर 50 पार का हो चुका है. आखिरी ओवर से 6 रन आए हैं. 
7.0 ओवर: भारत 51/0

India vs South Africa Women Final LIVE: दूसरे छोर से मंधाना का प्रहार

अब स्मृति मंधाना ने दूसरे छोर से प्रहार करना शुरू किया. छठे ओवर की शुरुआती दोनों गेंदों पर उन्होंने चौका जड़ा है. दोनों को इसी तरह से खेलते रहना होगा. मंधाना के बाद ओवर की पांचवीं गेंद वाइड थी, जो बाउंड्री के लिए गई. इस ओवर से 14 रन आए हैं. 
6.0 ओवर: भारत 45/0

India vs South Africa Final LIVE Score: शेफाली कर रहीं बाउंड्री में डील

शेफाली बाउंड्री में डील कर रही हैं. पांच ओवरों का खेल हुआ है और भारत ने 31 रन बटोर लिए हैं. शेफाली 21 के निजी स्कोर पर हैं और वो अब तक चार चौके जड़ चुकी हैं. दूसरे छोर पर मंधाना हैं, जो संभल कर खेल रही हैं. भारत का रन रेट 6 का है.
5.0 ओवर: भारत 31/0

India vs South Africa Final LIVE Score: शेफाली अच्छे टच में

शेफाली आज के मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकती हैं. उन्होंने आज कदमों का इस्तेमाल किया है. जो भी गेंद उन्होंने खेली हैं, उसमें कदमों का इस्तेमाल है. इनस्विंग से निपटने की कोशिश है. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर भी उन्होंने चौका बटोरा हैं. एक बार दोनों बल्लेबाज सेट हो गए तो भारत पावरप्ले में बेहतर स्कोर कर सकता है. अभी शुरुआती ओवर में उसका रन रेट 6 से नीचे का है.
3.1 ओवर: भारत 17/0

India vs South Africa Final LIVE Score: इस ओवर से आए 6 रन

इस ओवर से 6 रन आए हैं. अभी तक शेफाली ने अपने कदमों का इस्तेमाल किया है, जिससे उन्होंने गेम की मूमेंट को कंट्रोल करने की कोशिश की है. आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मंधाना के बल्ले से चौका आया है.
3.0 ओवर: भारत 13/0

India vs South Africa Final LIVE Score: अच्छा ओवर

भारत के लिए एक अच्छा ओवर. शेफानी के चौके से इस ओवर में भारत ने 7 रन बटोरे हैं. शेफाली को आज क्रीज पर समय बिताना पड़ेगा. अभी तक पिच से बहुत अधिक मूवमेंट नहीं दिख है. 
2.0 ओवर: भारत 7/0

India vs South Africa Final LIVE Score: शेफाली के बल्ले से आया चौका

शेफाली वर्मा डाउन द ट्रैक आई और शानदार चौका जड़ा. उन्होंने भारत के लिए पहले रन बटोरे. प्वाइंट की दिशा में गैप में खेलकर चार रन बटोरे.

1.0 ओवर: भारत 4/0

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: मेडन ओवर

पहला ओवर मेडन रहा. मंधाना ने सभी गेंदे खेली हैं. मारिजाने कैप ने अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी की है. यह देखना मजेदार होगी कि शेफाली वर्मा किस तरह बल्लेबाजी करती हैं.
1.0 ओवर: भारत 0/0

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: शुरू हुआ मुकाबला

स्मृति मंधाना स्ट्राइक पर हैं. वो पहले गेंद खेलेंगी. अफ्रीकी टीम के लिए मारिजाने कैप गेंदबाजी की शुरूआत कर रही हैं. 

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: मंधाना-शेफाली क्रीज पर

नेशनल एंथम हुआ. टैरिन लैम्ब ने दक्षिण अफ्रीका के लिए राष्ट्रगान गाया. जबकि भारत का राष्ट्रगान सुनिधि चौहान ने गया. अब शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी क्रीज पर हैं. 

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: अब नेशनल एंथम

जैसे ही सचिन तेंदुलकर, मेल जोन्स और ईसा गुहा ट्रॉफी लेकर बाहर आते हैं, फैंस ने जोरदार चियर किया है. ट्रॉफी को उसके स्थान पर रखा गया है. अब दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर हैं. थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है मैच.

IND-W vs SA-W Final Match LIVE Score: भारत के पास 6 बॉलिंग ऑप्शन

भारत के पास 6 बॉलिंग ऑप्शन है. जबकि दक्षिण अफ्रीका एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरी है. ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. 

IND-W vs SA-W Final Match LIVE Score: किस पिच पर हो रहा मैच


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला उस पिच पर हो रहा है, जिस पर भारत और न्यूजीलैंड का लीग स्टेज का मैच हुआ था. इस पिच पर स्पिन उतना नहीं है जितनी बाकी के मैदान पर है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, उसकी कोशिश कम से कम 300 से अधिक का स्कोर करने पर होगी क्योंकि बाद में अगर ओस आई तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: टॉस के समय क्या बोंली अफ्रीकी कप्तान

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने कहा,"हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. बारिश हुई है और बाद में ओस भी पड़ सकती है. बारिश के चलते शुरुआत में थोड़ी फिसलन होगी. हमारे लिए बड़ा खेल है और हम यहां आने और बड़ी भीड़ के सामने खेलने के अवसर के लिए वास्तव में उत्साहित हैं. हम बहुत आश्वस्त हैं."

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: हरमनप्रीत ने किया कहा

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,"हम परिस्थितियों को देखते हुए गेंदबाजी करना चाह रहे थे. हम अच्छी बल्लेबाजी करके अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. मुझे नहीं लगता कि 5-6 ओवर के बाद पिच पर ज्यादा कुछ होगा. हम एक ही टीम के साथ जा रहे हैं. सेमीफाइनल के बाद उबरने के लिए हमारे पास 2 दिन थे और हर कोई इस खेल का इंतजार कर रहा है.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत महिला प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

दक्षिण अफ्रीका महिला प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत पहले बल्लेबाजी करेगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले में किसी बदलाव के उतरी हैं.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: सिक्का उछला

सिक्का उछला..हरमनप्रीत ने सिक्का उछाला है और गिरा अफ्रीकी कप्तान के पक्ष में.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: टॉस के लिए आए दोनों कप्तान

दोनों कप्तान टॉस के लिए आ गए हैं. सुपर-सोवर्स आ चुके हैं. बस कुछ देर और टॉस होने वाला है. भारतीय खिलाड़ी वॉर्म-अप कर रहे हैं. 

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: अफ्रीकी खिलाड़ियों का हर्डल

अफ्रीकी खिलाड़ियों का हर्डल हुआ है. मैदान पर सुपरसोवर्स काम पर लगे हुए हैं. टॉम में 12 मिनट से भी कम का समय बाकी है. बारिश नहीं आई तो मैच शुरू होने में अधिक देर नहीं है. कप्तान हरमनप्रीत कौर जर्सी में दिख रही हैं. वो टॉस के लिए तैयार हैं. 

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: 15 मिनट में दो बार कप्तानों से बात

अंपायर्स ने बीते 15 मिनट में दो बार कप्तानों को बुलाया है. भारतीय खिलाड़ी अभी भी प्रैक्टिस जर्सी में दिख रहे हैं. भारतीय कप्तान और अंपायर के बीच बातचीत जारी है. हरमप्रीत अभी ग्राउंड पर नहीं हैं और उनकी जगह स्मृति मंधाना लगी हुई है. भारतीय खिलाड़ियों ने वॉर्मअप शुरू कर दिया है. लगता है कि मैच समय पर शुरू होगा.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: एहतियात के तौर पर हैं कवर्स

इस समय बारिश नहीं हो रही है. सुपर सोवर्स अपने काम पर लगे हुए हैं. एहतियात के तौर पर कवर्स लाए गए हैं. 

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: अब इतने बजे शुरू होगा मैच

कवर्स फिर से लाए जा रहे हैं. आसमान साफ नहीं है. अब ओवर कटने शुरू होंगे. बता दें, 5:30 तक मैच शुरू नहीं हुआ तो ओवर कटेंगे और हमें पूरे 50 ओवरों का मैच देकने को नहीं मिलेगा.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: अब इतने बजे शुरू होगा मैच

कवर्स पूरा तरह से हटा दिए गए हैं. 4:30 बजे टॉस होगा. 5 बजे पहले गेंद फेंकी जाएगी. अभी तक ओवर्स नहीं कटे हैं. हालांकि, आगे भी बारिश हुई और 5:30 बजे तक मैच शुरू नहीं पता है तो ओवर कटने शुरू हो जाएंगे.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: अंपायर कंडिशन देख रहे...

अंपायर कंडिशन देख रहे हैं और वो दोनों कप्तानों के साथ बातचीत हो रही है. ताजा अपडेट यह है कि टॉस 4:30 बजे शुरू होगा और मैच बजे शुरू होगा.

IND-W vs SA-W Final LIVE: नहीं रुकी है बारिश

ताजा अपडेट यह है कि बारिश रूक गई है. नियमों के तहत आज अंपायर की पूरी कोशिश होगी कि कम से कम 20 ओवरों का मैच हो. इस मैच के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है. यानी अभी तक ओवर कटने शुरू नहीं हुए हैं. कवर्स  हटा लिए गए हैं और धूप खिल गई है. ऐसे में संभव हो कि हमें आज ही मैच देखने को मिले.

IND-W vs SA-W Final LIVE: तो रिजर्व-डे में जाएगा मैच

अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला रात  9:08 बजे तक शुरू नहीं हुआ तो मैच रिजर्व-डे के दिन शुरू होगा. बता दें, फाइनल मैच के लिए 2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है. अंपायर्स की कोशिश होगी कि पहले आज ही मैच का परिणाम आए. लेकिन अगर कट-ऑफ टाइम से पहले मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच रिडर्व-डे में जाएगा. आज मैच के रिजल्ट के लिए जरूरी हैं कि दोनों टीमें कम से कम 20 ओवर खेलें.

IND-W vs SA-W Final LIVE: ग्राउंडस्टाफ से बात कर रहे अंपायर

अंपायर अब ग्राउंडस्टाफ से बात कर रहे हैं. तीनों ही अंपायर छाता लिए हुए हैं. यह अच्छे संकेत तो नहीं हैं.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: फिर आई बारिश

एक बार फिर बारिश आई है. तेज बारिश हो रही है. अभी सभी खिलाड़ी डगआउट में जा चुके हैं. टॉस में और देरी हो चुकी है और देरी की संभावना है.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: टॉस में आधे घंटे की देरी

गीले आउटफील्ड के चलते फाइनल के टॉस में देरी. अब टॉस 3 बजे होगा, जबकि मैच 3:30 बजे शुरू होगा. दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए लॉन्ग ऑन के एरिया में कुछ पानी अभी भी जमा है. इस मैदान का ड्रेनेग सिस्टम अच्छा है. ऐसे में अधिक देरी नहीं होगी खेल की शुरुआत में.

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: थोड़ी देर में शुरू होगा मैच

बस कुछ ही देर में शुरू होगा मैच

IND-W vs SA-W Final LIVE: हटाए गए कवर्स

स्टेडियम में मौजूद हमारे स्पोर्ट्स एडियर विमल मोहन ने जानकारी दी है कि ग्राउंसमैन ने कवर्स हटा दिए हैं. जैसे ही उन्होंने कवर्स हटाए, वैसे ही स्टेडियम में मौजूद फैंस ने चीयर किया. अभी हल्की धूप निकल आई है. अंपायर्स और ग्राउंड स्टाफ के बीच बातचीत जारी है.

India vs South Africa Women Final LIVE: थोड़ी देर में टॉस

फाइनल मुकाबले के टॉस में देरी हो सकती है. 2:30 बजे टॉस का समय है. लेकिन अभी तक कवर्स नहीं हटाए गए हैं. मैदान मेंं कुछ जगह पैच दिख रहा है. ऐसे में टॉस में देरी तय है.

IND-W vs SA-W Final LIVE: पिच पर कवर्स

हमारे पास ताजा तस्वीरें हैं. स्टेडियम में. कवर्स से पिच ढकी हुई है. हालांकि, मौसम का पूर्वानुमान भी यही थी. 

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: नवी मुंबई में हो रही बरसात

फाइनल से पहले हो रही बारिश. देखें स्टेडियम के बाहर से ताजा अपडेट

IND-W vs SA-W Final LIVE: नवी मुंबई में हो रही बरसात

नवी मुंबई में तेज बरसात हो रही है. एनडीटीवी के स्पोर्ट्स एडिटर विमल मोहन स्टेडियम के बाहर मौजूद है और उन्होंने ताजा अपडेट यह दिया है कि वहां अभी तेज बरसात हो रही है. बता दें, मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है.

India vs South Africa Women Final LIVE: तैयार है भारतीय ब्रिगेड

हरमनप्रीत कौर कंपनी है तैयार...देखिए कप्तानों का फोटो शूट

IND-W vs SA-W Final LIVE Score: ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मैरिज़ेन कप्प, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगासे, कराबो मेसो

IND-W vs SA-W Women Final LIVE: स्वागत है आपका फाइनल में

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पर. आज बड़ा दिन है. ब्लॉकबस्टर संडे. जहां एक तरफ भारतीय पुरुष टीम सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, तो दूसरी तरफ जिस पर सभी फैंस की निगाहें हैं, भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. भारत को अपने पहले खिताब का इंतजार है तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका है, जो पहली बार फाइनल में पहुंची थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com