विज्ञापन

India vs Australia 3rd T20I: तीसरे टी20 में टीम इंडिया की वापसी, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, वॉशिंगटन का 'सुंदर' प्रदर्शन

India vs Australia 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए थे, लेकिन टीम सूर्यकुमार ने उम्दा अंदाज में जीत हासिल कर ली

India vs Australia 3rd T20I: तीसरे टी20 में टीम इंडिया की वापसी, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, वॉशिंगटन का 'सुंदर' प्रदर्शन
India Vs Australia 3rd t20i: अभिषेक ने भारत को तेज-तर्रार शुरुआत दी

India vs Australia 3rd T20I: होबार्ट के बेलेरिव ओवल में रविवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए उसे 5 विकटे से हरा दिया. पर्थ में खेला गया पहला मैच रदद् होने के बाद एमसीजी में दूसरा मुकाबला मेजबान सीरीज में 1-0 से आगे हो गए, लेकिन रविवार को वॉशिंगटन सुदंर के शानदार प्रदर्शन ने भारत ने सीरीज बराबरी का विकल्प खुला रखते हुए शानदार जीत हासिल की.जीत के लिए 187 रनों का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा (25) और शुभमन गिल (15) ने टीम इंडिया को जरूर तेज शुरुआत दी, लेकिन ये इसे ठोस शुरुआत में तब्दील नहीं कर सके. इनके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (24) और तिलक वर्मा (29) भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल  सके, लेकिन अच्छी बात यह रही कि इन दोनों ने ही जरूरी औसत बनाए रखा. अक्षर पटेल (17) जरूर सस्ते में निपट गए, लेकिन यहां से वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 49 रन, 23 गेंद 3 चौके, 4 छक्के) ने बाकी दो मैच और सीरीज खत्म होने से पहले ही उन्होंने अपनी प्रोफाइल भी बड़ी कर ली है, तो फैन भी बढ़ा लिए हैं. अगर इसे वॉशिंगटन के करियर की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया जाए, तो गलत नहीं ही होगा. वहीं, संजू सैमसन की जगह आए विकेटकीपर जितेश शर्मा (नाबाद 22 रन, 13 गेंद, 3 चौके) ने भी अच्छा साथ दिया. नतीजा यह रहा कि भारत ने 9 गेंद बाकी रहते ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. नॉथन एलिस ने 3, तो बार्टलेट और स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं. टिम डेविड 38 गेंदों में 8 चौके और पांच छक्के लगाए. जबकि स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 64 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके. भारत की शुरुआत तो अच्छी रही थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने एक मोर्चा संभाला. फिर टिम डेविड और स्टोइनिस ने पारी संभाली.

(Scorecard)

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन

भारत प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

Here are the LIVE Score updates of India vs Australia 3rd t20i straight from Bellerive Oval, Hobart


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com