विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2021

IND vs NAM: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs नामीबिया मैच का लाइव प्रसारण

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 के 42वें मुकाबले में आज भारतीय टीम का मुकाबला नामीबियाई टीम के साथ है. बता दें दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला आज का मुकाबला महज एक औपचारिक मुकाबला रहा गया है.

IND vs NAM: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs नामीबिया मैच का लाइव प्रसारण
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के 42वें मुकाबले में आज भारतीय टीम (India) का मुकाबला नामीबियाई टीम (Namibia) के साथ है. बता दें दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला आज का मुकाबला महज एक औपचारिक मुकाबला रहा गया है. दरअसल समीफाइनल में जो चार टीमें जानें वाली हैं उनका चुनाव हो चूका है. ग्रुप A से सेमीफाइनल के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया है. वहीं ग्रुप B से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई है. वहीं बात करें भारतीय टीम के बारे में तो यह T20 वर्ल्ड कप उनके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं गुजरा है. भारतीय टीम को 'सुपर 12' राउंड से ही बाहर होना पड़ रह है. भारतीय टीम की आज के मुकाबले में कोशिश रहेगी कि वह नामीबियाई टीम के खिलाफ जीत हासिल कर इस  टूर्नामेंट से शानदार तरीके से विदाई ले. ऐसे में आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की जानकारी के बारे में जिससे देश में इस मुकाबले को देखा जा सकता है- 

भारत बनाम नामीबिया के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम नामीबिया के बीच खेले जानें वाला आज का मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

T20 World Cup: इन 4 बड़ी वजहों से भारत नहीं कर सका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायी

T20 वर्ल्ड कप 2021 में कब आमने-सामने होगी भारत बनाम नामीबिया की टीम?

भारत बनाम नामीबिया की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 के 42वें मुकाबले में आठ नवंबर यानी आज मैदान में आमने-सामने होगी. 

भारत बनाम नामीबिया का मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

भारत बनाम नामीबिया के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे आएंगे.

भारत बनाम नामीबिया के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत बनाम नामीबिया के बीच खेले जानें वाले आज के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

भारत बनाम नामीबिया मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत बनाम नामीबिया मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखने को मिलेगी.

T20 World Cup: कब और किस टीम के बीच खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले, जानें शेड्यूल

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव.

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट (उपकप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टॉ, मिचौ डू प्रीज (विकेटकीपर), जेन फ्रीलिंक, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), निकोल लोफी-ईटन, बर्नार्ड सोल्ट्ज, बेन शिकोंगो, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वाइसी, क्रेग विलियम्स और पिक्की ये फ्रांस. 

India vs Namibia: फेंटेसी टिप्स और प्रिडिक्शंस

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com