IND vs ENG ODI, LIVE Telecast in India: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है, जो गुरुवार, 6 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा. भारत ने 2024 में सिर्फ तीन वनडे मैच खेले थे, जिनमें से एक मैच टाई हुआ और दो में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने आखिरी बार वनडे में जीत 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दर्ज की थी. अब कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम पुरानी हार को भुलाकर वनडे फॉर्मेट में वापसी करना चाहेगी और इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज़ जीतकर आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी, इस सीरीज के बाद भारतीय टीम दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए जाएगी.
विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेगी नजर
भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट से पहले अपनी फॉर्म में लौटकर रन बना पाएंगे, दोनों का हालिया प्रदर्शन, खासकर रणजी ट्रॉफी में वापसी के बाद, कुछ खास नहीं रहा है, दूसरी चिंता जसप्रीत बुमराह को लेकर है, जिन्हें तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है, अगर वे इस मैच में नहीं खेल पाते हैं, तो उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे क्रिकेट में किसका पलड़ा रहा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में अबतक कुल 107 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 58 में जीत और 44 मैचों में हार मिली है. दो मैच टाई रहे हैं. (India Vs England Recent ODI Head to Head)
भारत vs इंग्लैंड ODI VENUES (IND vs ENG 2025 ODI Schedule)
पहला वनडे, नागपुर - 06 फरवरी - विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा वनडे , कटक - 09 फरवरी - बाराबती स्टेडियम
तीसरा वनडे, अहमदाबाद - 12 फरवरी - नरेन्द्र मोदी स्टेडियम
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (India Team Squad) - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ,के.एल. राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राना, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह,यशस्वी जयसवाल, श्रिषभ पंत, रविन्द्र जडेजा.
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम (England Team Squad) - जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
भारत Vs इंग्लैंड वनडे सीरीज के मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे (IST) से शुरू होगा, टॉस दोपहर एक बजे होगा.
भारत Vs इंग्लैंड वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा? (IND v ENG, ODI Series live telecast in India)
भारत में यह वनडे सीरीज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगी.
भारत Vs इंग्लैंड वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं? (India vs England ODI Streaming online)
इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं