विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2023

लॉर्ड्स और ईडन गार्डन की जमात में शामिल होगा इंदौर का होलकर स्टेडियम, IND vs AUS Test से शुरू होगी एक नई परंपरा

IND vs AUS 3rd Test: मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) के एक अधिकारी ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शुरू होने से पहले, होलकर स्टेडियम में भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा.

लॉर्ड्स और ईडन गार्डन की जमात में शामिल होगा इंदौर का होलकर स्टेडियम, IND vs AUS Test से शुरू होगी एक नई परंपरा
Holkar Stadium, Indore

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) स्पर्धा के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) की शुरुआत के साथ ही इंदौर के होलकर स्टेडियम में घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले के आगाज की परंपरा की भी शुरुआत होगी. मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने पीतल की बड़ी घंटी लगाई गई है.

उन्होंने कहा, "भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के हर दिन क्रिकेट शुरू होने से पांच मिनट पहले अलग-अलग हस्तियां यह घंटी बजाकर औपचारिक रूप से खेल के आगाज का संकेत देंगी."

उन्होंने बताया, "इसके साथ ही इंदौर का होलकर स्टेडियम लंदन के लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन जैसे मशहूर मैदानों की जमात में शामिल हो जाएगा जहां घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले की शुरुआत की परंपरा निभाई जाती है."

अधिकारी ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (India vs Australia 3rd Test) शुरू होने से पहले, होलकर स्टेडियम में भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अनावरण के बाद इस प्रतिमा को MPCA के प्रस्तावित संग्रहालय में रखे जाने की योजना है.

अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा अनावरण समारोह टॉस के तुरंत बाद होगा और इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ ही इंदौर के पूर्व होलकर राजवंश के रिचर्ड होलकर और BCCI के पूर्व सचिव संजय जगदाले भी मौजूद रहेंगे.

विराट कोहली से बिल्कुल उलट रोहित शर्मा ने देश में 'पांच टेस्ट सेंटर' के आइडिया पर रखी राय, बताया ये कारण 

VIDEO: वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा, मास्टर ब्लास्टर ने इस तरह किया रिएक्ट

NZ vs ENG Test: न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा- धन्य हूं जो इस तरह..

NZ vs ENG 2nd Test: England को लगा सदमा, सांस रोक देने वाले मैच में New Zealand 1 Run से जीता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com