विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 28, 2023

NZ vs ENG Test: न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा- धन्य हूं जो इस तरह..

NZ vs ENG Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मैच के बाद कहा, "मैच नहीं जीत पाना निश्चित तौर पर निराशाजनक है लेकिन अगर आप व्यापक तस्वीर पर गौर करो तो हर किसी ने आज के मैच का आनंद लिया. यह संभवत: अभी निराशा से बड़ी तस्वीर है."

NZ vs ENG Test: न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा- धन्य हूं जो इस तरह..
Ben Stokes

New Zealand vs England Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) खुद को धन्य मानते हैं जो वह इस तरह के रोमांचक टेस्ट मैच का हिस्सा बने जिसमें उनकी टीम को न्यूजीलैंड के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बेसिन रिजर्व में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (NZ vs ENG 2nd Test) में एक रन से जीत दर्ज की और दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मेहमान टीम नाटकीय रूप से 256 रन पर ऑल आउट हो गई.

स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, "मैच नहीं जीत पाना निश्चित तौर पर निराशाजनक है लेकिन अगर आप व्यापक तस्वीर पर गौर करो तो हर किसी ने आज के मैच का आनंद लिया. यह संभवत: अभी निराशा से बड़ी तस्वीर है."

उन्होंने कहा, "हारना बेहद निराशाजनक है लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते. हां आज जो कुछ हुआ उसको लेकर मैं उत्साहित हूं कि मैं इस तरह के मैच का हिस्सा बना."

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड फॉलोऑन के बाद टेस्ट मैच जीतने वाली सिर्फ तीसरी टीम (इंग्लैंड और भारत के बाद) बन गई. टेस्ट क्रिकेट में यह केवल चौथा अवसर है जबकि किसी टीम ने एक रन से जीत हासिल की.

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो बार 1894 और 1981 में यह कारनामा हासिल किया, जबकि भारत ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया को इसी तहर हराया था.

न्यूजीलैंड के नील वैगनर (Neil Wagner) ने जेम्स एंडरसन का आखिरी विकेट, जिसमें विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) ने डाइव लगाकर कैच लपका.

वैगनर ने 4/62 के आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया. गेंदबाज ने कहा, "अद्भुत उपलब्धि, सभी को नमन, सभी लड़ते रहे."

उन्होंने कहा, "यह इस टीम की विशेषता है, उन्होंने अच्छा खेला, क्रेडिट जहां यह देय है, लेकिन हमें योगदान देने का एक तरीका मिला."

ब्लंडेल गिरते हुए इस कैच को पकड़कर खुश थे. विकेटकीपर ने कहा, "गेंद को अच्छी तरह से देखा और सौभाग्य से यह आसानी से हाथ में आ गया. बहुत खुश हूं."

यह पहली बार था जब इंग्लैंड ने अपने विरोधियों को फॉलोऑन के लिए मजबूर करने के बाद कोई टेस्ट गंवाया है.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की होगी सर्जरी, IPL 2023 से हुए बाहर, मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

WTC Final के लिए बन गया प्लान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में खेल सकती है टीम इंडिया

NZ vs ENG 2nd Test: England को लगा सदमा, सांस रोक देने वाले मैच में New Zealand 1 Run से जीता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
NZ vs ENG Test: न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा- धन्य हूं जो इस तरह..
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;