
India vs Australia: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट देश भर में ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर खेला जाना चाहिए. उन्होंने इस मुद्दे पर अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के दिए गए सुझाव का खंडन किया. दरअसल, कोहली ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए सुझाव दिया था कि टेस्ट क्रिकेट को सिर्फ पांच प्रमुख शहरों तक सीमित किया जाना चाहिए. कोहली का ये बयान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी तीसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS 3rd Test) को धर्मशाला से इंदौर स्थानांतरित करने के बाद फिर से चर्चा में आया. HPCA स्टेडियम में मैदान की स्थिति अयोग्य होने के कारण ऐसा फैसला लिया गया.
कोहली ने कहा था, "हम लंबे समय से इस पर चर्चा कर रहे हैं, और मेरी राय में, हमारे पास पांच टेस्ट केंद्र होने चाहिए, बस. मेरा मतलब है, मैं राज्य से सहमत हूं और रोटेशन और मैच देना और वह सब. टी20 और वनडे क्रिकेट ये ठीक है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट, भारत आने वाली टीमों को पता होना चाहिए, 'हम इन पांच केंद्रों पर खेलने जा रहे हैं, ये ऐसी पिचें हैं जिनकी हम उम्मीद करने जा रहे हैं, इस तरह के लोग देखने के लिए आएंगे, दर्शक'."
हालाँकि, तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर रोहित ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को देश भर में अधिक से अधिक स्थानों पर ले जाना चाहिए.
* VIDEO: वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा, मास्टर ब्लास्टर ने इस तरह किया रिएक्ट
रोहित ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, "यदि आप टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो इसे देश के हर हिस्से में खेला जाना चाहिए और इसे केवल कुछ बड़े केंद्रों तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए. मुझे बहुत खुशी है कि धर्मशाला और इंदौर जैसी जगहों पर टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है. मैं खुश हूं कि हम क्रिकेट को देश के सभी हिस्सों में ले जाने में सक्षम हैं."
अपने दावे को और पुख्ता करने के लिए रोहित ने कहा कि बड़े सेंटर टेस्ट मैचों के लिए ज्यादा भीड़ नहीं जुटा पाते हैं.
उन्होंने आगे कहा, "कोविड-19 के बाद से हमने जितने भी टेस्ट सेंटर खेले हैं, उनमें भीड़ अच्छी रही है. दिल्ली में, आश्चर्यजनक रूप से, शानदार भीड़ थी. हम बड़े केंद्रों पर भारी भीड़ देखने के आदी नहीं हैं. इसलिए, टेस्ट क्रिकेट हर जगह खेला जाना चाहिए."
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट बुधवार (1 मार्च) से खेला जाएगा.
* तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की होगी सर्जरी, IPL 2023 से हुए बाहर, मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका
NZ vs ENG 2nd Test: England को लगा सदमा, सांस रोक देने वाले मैच में New Zealand 1 Run से जीता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं