विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2023

VIDEO: वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा, मास्टर ब्लास्टर ने इस तरह किया रिएक्ट

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को उनके अविश्वसनीय करियर के लिए खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने 24 साल के अपने करियर के दौरान टेस्ट और वनडे में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम किया.

VIDEO: वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा, मास्टर ब्लास्टर ने इस तरह किया रिएक्ट
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar Statue: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने जिस वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में अपने क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की उसी में अब उनकी आदमकद प्रतिमा लगेगी. तेंदुलकर का क्रिकेट करियर (Sachin Tendulkar Career) दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर की देखरेख में यहीं से परवान चढ़ा और इसी मैदान पर उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना पूरा किया.

उन्होंने इसी मैदान पर 2013 में अपना 200 और आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

उनकी प्रतिमा का अनावरण 24 अप्रैल को उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर होने की उम्मीद है.

तेंदुलकर ने कहा, "मैंने अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत मुंबई का प्रतिनिधित्व करते की थी. भारत का 2011 में विश्व कप जीतना मेरे जीवन का सबसे बड़ा क्षण है. भारत के लिए मेरा आखिरी मैच भी बहुत यादगार था और यह मुंबई में भी हुआ था."

उन्होंने कहा, "वानखेड़े में मेरे लिए जीवन एक चक्र पूरा हुआ. यह मैदान मेरे कुछ बेहद खास पलों का गवाह रहा है. जब मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने वानखेड़े में मेरी प्रतिमा के बारे में सुझाव दिया तो मुझे सुखद आश्चर्य हुआ."

उन्होंने कहा, "मुंबई क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने में मुझे हमेशा बहुत गर्व हुआ है और एमसीए के साथ मेरा अद्भुत जुड़ाव आज भी जारी है. मैं उनकी इस पहल के लिए बहुत आभारी हूं."

एमसीए (Mumbai Cricket Association) अध्यक्ष अमोल काले ने मंगलवार को तेंदुलकर के वानखेड़े दौरे से इतर यह घोषणा की.

तेंदुलकर को उनके अविश्वसनीय करियर के लिए खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने 24 साल के अपने करियर के दौरान टेस्ट और वनडे में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम किया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक (Sachin Tendulkar Stats) लगाने वाले इस खिलाड़ी के नाम वानखेड़े में पहले से ही एक स्टैंड है.

लंदन स्थित मैडम तुषाद संग्रहालय में 2009 से उनकी मोम की प्रतिमा है.

NZ vs ENG Test: न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा- धन्य हूं जो इस तरह..

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की होगी सर्जरी, IPL 2023 से हुए बाहर, मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका

WTC Final के लिए बन गया प्लान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में खेल सकती है टीम इंडिया

NZ vs ENG 2nd Test: England को लगा सदमा, सांस रोक देने वाले मैच में New Zealand 1 Run से जीता
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: