विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

काउंटी क्रिकेट में एक और भारतीय की एंट्री, शास्त्री-गांगुली वाली टीम के लिए खेलेगा ये स्टार बल्लेबाज

बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस सीजन इंग्लिश काउंटी में हिस्सा लेने वाले सातवें भारतीय प्लेयर होंगे. मौजूदा सत्र में चेतेश्वर पुजारा, कृणाल पंड्या, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैन, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर सभी प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए प्रतियोगिताओं में खेल चुके हैं.

काउंटी क्रिकेट में एक और भारतीय की एंट्री, शास्त्री-गांगुली वाली टीम के लिए खेलेगा ये स्टार बल्लेबाज
Shubman Gill
नई दिल्ली:

भारत के प्रतिभाशाली क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लिश काउंटी सत्र के बचे हुए सीजन में ग्लेमोर्गन (Glamorgan) का प्रतिनिधित्व करेंगे. चेतेश्वर पुजारा के अलावा कई अन्य भारतीय क्रिकेटर इस समय ब्रिटेन में काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेल रहे हैं. गिल ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में लगातार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार हासिल किया था. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 11 टेस्ट और नौ वनडे खेले हैं. वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले छह 50 ओवर के मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं. वह भारतीय टेस्ट टीम (Team India) का अहम हिस्सा हैं.

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार गिल वीजा मंजूरी मिलने के अनुसार ही ग्लेमोर्गन के लिए बचे हुए काउंटी सत्र में खेलेंगे. ग्लेमोर्गन इंग्लिश काउंटी के डिवीजन दो में खेलता है.

मौजूदा सत्र में पुजारा (ससेक्स), कृणाल पंड्या (चोटिल, वारविकशर), मोहम्मद सिराज (वारविकशर), नवदीप सैन (केंट), उमेश यादव (मिडिलसेक्स), वाशिंगटन सुंदर (चोटिल, लंकाशर) सभी प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए प्रतियोगिताओं में खेल चुके हैं. 

किंग की तरह गुजरता है स्टाइलिश Pandya के जिंदगी का दिन, चार्टर प्लेन से लेकर मैदान तक -Video

शादी के बंधन में बंधेंगे KL Rahul और Athiya Shetty, पिता Suniel Shetty ने किया कन्फर्म- Pics

गिल ग्लेमोर्गन की जर्सी पहनने वाले तीसरे भारतीय होंगे. उनसे पहले पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री (1987-1991) और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (2005) इस टीम के लिए खेल चुके हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सितंबर में वारविकशर के लिए इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलेंगे. सिराज वारविकशर के सत्र के अंतिम तीन प्रथम श्रेणी मैचों में मैदान में उतरेंगे. वह जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज खेली लेकिन भारत की टी20 टीम में नहीं हैं. सिराज भारत के लिए सभी प्रारूपों में 26 मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं.

सिराज इस सत्र में वारविकशर (Warwickshire) का प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले कृणाल पंड्या ने रॉयल लंदन कप (Royal London Cup) वनडे चैम्पियनशिप के लिए क्लब से करार किया था.

‘100 नहीं आ रहा है', Yuvi की सलाह ने Gill को दिलाया पहला शतक, युवा बल्लेबाज ने किया खुलासा- Video

Asia Cup की नई सुनेहरी ट्रॉफी आई सामने, UAE के खूबसूरत नजारों के बीच लॉन्च किया गया ये Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com