एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त को दुबई में श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच होने वाले मैच से होगा. ये इस टूर्नामेंट का 15वां संस्करण होगा. एशिया कप टूर्नामेंट चार साल बाद आयोजित होने जा रहा है, आमतौर पर इसका आयोजन दो साल के अंतराल में किया जाता है. इस बार ये प्रतियोगिता टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी. टूर्नामेंट में फाइनल मैच (Asia Cup 2022 Final) को मिलाकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे और ये सभी मैच दुबई और शारजाह के स्टेडियम में खेले जाएंगे.
यूएई में होने वाले एशिया कप के ट्रॉफी की सुनेहरी ट्रॉफी सामने आ चुकी है. इस ट्रॉफी का एक शानदार वीडियो शारजाह क्रिकेट के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस ट्रॉफी का टूर पूरे यूएई में कराया गया है. एशिया कप की चमचमाती ट्रॉफी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम से लेकर रेगिस्तान और वहां के खुबसूरत बीचों पर दिखाई दे रही है.
देखिए एशिया 2022 की ट्रॉफी का नया वीडियो
Views on views with this 🏆 around! 😍
— Sharjah Cricket Stadium (@sharjahstadium) August 23, 2022
Asia Cup 2022 Trophy Tour.@ACCMedia1 @EmiratesCricket @sharjahtourism#Sharjah #SharjahCricket #Cricket #AsiaCup #AsiaCup2022 #AsianCricketCouncil #TrophyTour pic.twitter.com/nB4re2lyyo
Asia Cup 2022 Schedule
एशिया कप का पूरा शेड्यूल (सभी मैच भारत के समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे)
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान - दुबई
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान - दुबई
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - शारजाह
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर - दुबई
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - दुबई
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर - शारजाह
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2 - शारजाह
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2 - दुबई
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1 - दुबई
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2 - दुबई
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2 - दुबई
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2 - दुबई
फाइनल - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम - दुबई
* Vinod Kambli के लिए जॉब ऑफर! महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन ने दिया इतने लाख महीने की नौकरी का ऑफर
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं