विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

भारत में हम बैटिंग को लेकर ज्‍यादा जुनूनी, टीम को सुपरस्टार गेंदबाज की जरूरत : संजय मांजरेकर

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस प्रचलन की तारीफ की जिसमें गेंदबाज भारत के लिए मैच का रुख बदल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश को युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए सुपरस्टार गेंदबाज की जरूरत है.

भारत में हम बैटिंग को लेकर ज्‍यादा जुनूनी, टीम को सुपरस्टार गेंदबाज की जरूरत : संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर टीम इंडिया की ओर से 37 टेस्‍ट और 74 वनडे मैच खेले हैं
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इस प्रचलन की तारीफ की जिसमें गेंदबाज भारत के लिए मैच का रुख बदल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए सुपरस्टार गेंदबाज की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि इससे युवा पीढ़ी गेंदबाजी में करियर बनाने को लेकर प्रेरित होगी. मांजरेकर ने कहा, ‘भारत में, हम बल्लेबाजी के प्रति कुछ ज्यादा ही जुनूनी हैं. उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है. अगर आप पाकिस्तान टीम की तरफ देखेंगे तो उनके पास ज्यादातर गेंदबाज ही सुपरस्टार हैं जिसमें इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनुस हैं. इसलिये उनके गेंदबाज नायक ज्यादा पूजनीय हैं. ’

यह भी पढ़ें: क्या खूब गाते हैं संजय मांजरेकर! यकीन नहीं आता तो आप भी सुनिए...

उन्होंने कहा, ‘भारत ने हालांकि खेल में बल्लेबाजी में ही महानता हासिल की है, गेंदबाजी में इतनी नहीं है. लेकिन यह प्रशंसकों पर निर्भर करता है कि वे गेंदबाजों में से भी अपने नायक बनाना शुरू करें और मुझे लगता है कि अब ऐसा होना शुरू हो गया है.’ गौरतलब है कि संजय मांजरेकर टीम इंडिया की ओर से 37 टेस्‍ट और 74 वनडे मैच खेले हैं

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में रनों की भूख है कॉमन मांजरेकर ने कहा, ‘हमारे पास मैच का रूख बदलने वाले गेंदबाज जैसे जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार हैं जो मैन ऑफ द मैच या मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीत रहे हैं. यह अच्छा प्रचलन है, जो अलग है लेकिन आखिर में वे प्रशंसक ही होते हैं जो अपने नायक बनाते हैं. लेकिन वे बल्लेबाजों को ज्यादा पसंद करते हैं.’ (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com