
India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे (Ind Vs Aus 3rd ODI) मुकाबला कैनबेरा में खेला गया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीत गया. सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 13 रनों से हराया और इस तरह से भारत क्लीनस्वीप से बच गया. मैच के हीरो रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या रहे. आखिरी के 5 ओवर में दोनों ने 76 रन बनाए. मैच के बाद लोग संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी उनको ट्रोल (Troll) किया.
यह भी पढ़ें
Hardik Pandya ने पत्नी नताशा के साथ किया जोरदार डांस, भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी ने भी दिया साथ- देखें Video
IPL 2021: मुंबई इंडियन्स की जीत पर हार्दिक पांड्या ने शेयर की तस्वीरें, तो रणवीर सिंह का यूं आया कमेंट
IPL 2021: सलमान ने 7 साल पहले प्रीति जिंटा की टीम को लेकर किया था यह ट्वीट, अब वसीम जाफर ने किया रिप्लाई
सीरीज शुरू होने से पहले संजय मांजरेकर ने वनडे सीरीज के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी थी. उसमें रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या दोनों को जगह नहीं दी थी. मांजरेकर ने साथ ही लिखा था कि कप्तान विराट कोहली टीम में जडेजा को जरूर चुनेंगे. जब फैन्स ने उनसे सवाल किए, तो उन्होंने कहा था कि पंड्या को वह पूरा बल्लेबाज नहीं मानते हैं. उन्होंने जडेजा के लिए कहा था कि उन्हें लिमिटिड ओवर फॉर्मेट में खेलने से दिक्कत है. वसीम जाफर ने इस पर मांजरेकर की चुटकी ली.
वसीम जाफर ने लिखा, 'हम जब उन खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने मैदान पर टीम की जीत में योगदान दिया, इस दौरान हमें उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने ऑफ द फील्ड काम किया, जैसे कि मेरे अच्छे दोस्त संजय मांजरेकर.'
While we appreciate those who contributed on the field let's not forget the contribution of those working off the field too like my good friend @sanjaymanjrekar#AusvInd
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 2, 2020
उनके ट्वीट को देख फैन्स हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए. वसीम जाफर मजेदार ट्वीट्स कर लोगों को इंटरटेन करते रहते हैं. उनके ट्वीट को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स ऐर 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिले. फैन्स ने भी उनका साथ दिया और मजेदार ट्वीट्स किए. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
He is my man of the match of Today's game.
— Ravi Desai (@its_DRP) December 2, 2020
???? pic.twitter.com/aaDmGJ13Rx
— Sagar (@sagarcasm) December 2, 2020
Reaction Of @sanjaymanjrekarpic.twitter.com/DxwSYG78Vs
— Slow._.cheetah (@MistryX18) December 2, 2020
Sanjay Manjrekar pic.twitter.com/gEh5PSLBxl
— Farhan Alam (@meFarhan_alam) December 2, 2020
Ohh Bhai Wasim Bhai best twitter account ever!!!!
— Abhay jain (@Ajsjain) December 2, 2020
— hiflier (@MohitBiala) December 3, 2020