
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में सक्षम हैं और एशिया कप में शनिवार को होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन पर निगाह टिकी रहेगी।
गावस्कर ने कहा, ‘पाकिस्तान को रोहित शर्मा और शिखर धवन से निबटना होगा जो कि अच्छी फार्म में चल रहे हैं। शिखर भले ही बांग्लादेश के खिलाफ रन नहीं बना पाया लेकिन उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और रोहित तो बेजोड़ है। विराट भी है लेकिन यदि रोहित और शिखर चल गये तो हो सकता है कि उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिले।’
उन्होंने कहा, ‘भारत के पास नई गेंद का अच्छा आक्रमण है। आशीष नेहरा अनुभवी है। जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छी यॉर्कर करता है और हार्दिक पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर सकता है।’ गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘इसलिए पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण पर ही ध्यान मत दो और नयी गेंद के अपने आक्रमण पर भी भरोसा रखो। क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों के भारतीय आक्रमण का सामना करने की तुलना में भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी तेज आक्रमण का सामना करने में सक्षम हैं।’
भारत और पाकिस्तान विश्व टी-20 में 19 मार्च को आमने सामने होंगे और गावस्कर ने कहा कि एशिया कप का शनिवार को होने वाला मैच उसके लिये माहौल तैयार करेगा। उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान आईसीसी विश्व टी-20 में भी खेलेंगे और वे चाहेंगे कि इस अभियान की शुरुआत जीत से की जाए। इसलिए एशिया कप में जो कुछ भी होगा वह उस मैच के लिये भी माहौल तैयार करेगा। इससे दोनों टीमों का आत्मविश्वास का स्तर तय होगा। इसलिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है।’
गावस्कर ने कहा, ‘पाकिस्तान को रोहित शर्मा और शिखर धवन से निबटना होगा जो कि अच्छी फार्म में चल रहे हैं। शिखर भले ही बांग्लादेश के खिलाफ रन नहीं बना पाया लेकिन उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और रोहित तो बेजोड़ है। विराट भी है लेकिन यदि रोहित और शिखर चल गये तो हो सकता है कि उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिले।’
उन्होंने कहा, ‘भारत के पास नई गेंद का अच्छा आक्रमण है। आशीष नेहरा अनुभवी है। जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छी यॉर्कर करता है और हार्दिक पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर सकता है।’ गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘इसलिए पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण पर ही ध्यान मत दो और नयी गेंद के अपने आक्रमण पर भी भरोसा रखो। क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों के भारतीय आक्रमण का सामना करने की तुलना में भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी तेज आक्रमण का सामना करने में सक्षम हैं।’
भारत और पाकिस्तान विश्व टी-20 में 19 मार्च को आमने सामने होंगे और गावस्कर ने कहा कि एशिया कप का शनिवार को होने वाला मैच उसके लिये माहौल तैयार करेगा। उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान आईसीसी विश्व टी-20 में भी खेलेंगे और वे चाहेंगे कि इस अभियान की शुरुआत जीत से की जाए। इसलिए एशिया कप में जो कुछ भी होगा वह उस मैच के लिये भी माहौल तैयार करेगा। इससे दोनों टीमों का आत्मविश्वास का स्तर तय होगा। इसलिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एशिया कप 2016, टीम इंडिया, पाकिस्तान, सुनील गावस्कर, Asia Cup 2016, Team India, Pakistan, Sunil Gavaskar