विराट कोहली (नाबाद 139) की नायाब शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने रविवार को जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में श्रीलंका को तीन विकेट से मात दे दी। इसके साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में श्रीलंका का 5-0 से सफाया कर दिया।
भारतीय टीम ने श्रीलंका से मिले 287 रनों के जवाब में सात विकेट पर 288 रन बनाकर आठ गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और बल्ले से कमाल दिखाने के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 14 रन के कुल योग पर अजिंक्य रहाणे (2) और रोहित शर्मा (9) के रूप में भारत को दो अहम झटके दे दिए।
कप्तान कोहली ने हालांकि इसके बाद अंबाती रायडू (59) के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 136 रन जोड़कर टीम को पटरी पर लौटाया। रायडू 150 के कुल योग पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। रायडू ने 69 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाया।
रायडू के जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज कप्तान का लंबे समय तक साथ नहीं दे सका। रोबिन उथप्पा (19) और केदार जाधव (20) छोटी-छोटी साझेदारियां कर चलते बने। जाधव का यह एकदिवसीय में पदार्पण मैच था।
इस बीच मेंडिस ने भारत के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, हालांकि एक छोर संभालकर खड़े कोहली के रहते भारत कभी भी जीत से दूर जाता नहीं लगा।
इस बीच, कोहली धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे और इस बीच उन्होंने 107 गेंद में करियर का 21वां शतक पूरा किया।
अक्षर पटेल (नाबाद 17) के साथ कोहली ने आठवें विकेट की साझेदारी में 32 गेंदों पर नाबाद 57 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
कोहली ने 126 गेंदों की अपनी नाबाद शतकीय पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए।
वहीं श्रीलंका के लिए मेंडिस ने चार और मैथ्यूज ने दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले, कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (139 नाबाद) और लाहिरु थिरिमाने (52) की बदौलत आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। आखिरी दस ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 114 रन बटोरे।
श्रीलंका के लिए 137 एकदिवसीय खेल चुके मैथ्यूज ने करियर का पहला शतक लगाया, जिसके लिए उन्हें 116 पारियों तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 116 गेंदों की अपनी नाबाद शतकीय पारी में छह चौके और 10 छक्के लगाए।
एक समय केवल 85 रनों पर चार महत्वपूर्ण बल्लेबाज खोने वाली श्रीलंकाई टीम के लिए मैथ्यूज और थिरिमाने ने पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किलों से उबारा। इसके बाद मैथ्यूज ने थिसारा परेरा (6) के साथ भी मिलकर छठे विकेट के लिए महज 17 गेंदों में 45 रन बटोरे।
इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे पहला झटका 32 रनों पर लगा जब सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें धवल कुलकर्णी ने अंबाती रायडू के हाथों कैच कराया।
जल्द ही तिलकरत्ने दिलशान (35) भी स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर बोल्ड हो गए। दिनेश चांडिमल पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पैर जमाते नजर आ रहे माहेला जयवर्धने (32) रविचंद्रन अश्विन की अंदर आती गेंद का शिकार हो गए जो उनके बल्ले को छू कर अजिंक्य रहाणे की हाथों में समा गई।
भारत की ओर से कुलकर्णी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल और अश्विन को दो-दो जबकि बिन्नी को एक सफलता मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं