
ऋषभ पंत ने महज 36 गेंदों पर 59 रन बना डाले (फाइल फोटो)
मुंबई:
भारत ‘ए’ टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड एकादश को छह विकेट से हरा दिया है. 283 रन के लक्ष्य को भारत ए की टीम ने अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत और शेल्टन जैक्सन के अर्धशतक की मदद से महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत ए टीम ने 39.4 ओवर में टारगेट हासिल करके यह मैच जीत लिया.
भारत ए के आउट होने वाले बल्लेबाज शेल्टन जैक्सन (59), ऋषभ पंत (59) और अजिंक्य रहाणे (91) और सुरेश रैना (45) रहे. पंत इस मैच में हर किसी की निगाहों के केंद्र थे और उन्होंने निराश नहीं किया, अपनी तूफानी पारी में उन्होंने केवल 36 गेंदों का सामना किया और आठ चौके व दो छक्के जमाए. इसी तरह शेल्टन की पारी में सात चौके और अजिंक्य रहाणे की पारी में 10 चौके व एक छक्का शामिल रहा.इसी तरह सुरेश रैना के 45 रन में सात चौके शामिल रहे. दीपक हुड्डा 23 और ईशान किशन 5 रन बनाकर नाबाद रहे. गौरतलब है कि भारत ए के खिलाफ हुए पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की थी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने टीम को तेज शुरुआत दी और पांच ओवर में ही स्कोर 40 के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड का पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा जो 25 रन बनाने के बाद सांगवान की गेंद पर हिटविकेट हुए. हेल्स (51) और बेयरस्टॉ ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की लेकिन दूसरे विकेट के रूप में अर्धशतक बनाने के बाद हेल्स के आउट होते ही इंग्लैंड को कप्तान इयान मोर्गन के रूप में एक और झटका झेलना पड़ा. मोर्गन केवल एक गेंद खेल पाए और बिना कोई रन बनाए पेवेलियन लौटे.
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टॉ ने भी 10 चौकों से सजी 64 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन 163 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड टीम फिर मुश्किल में फंसती नजर आई और 165 तक पहुंचते-पहुंचते मेहमान टीम ने जोस बटलर और मोईन अली के विकेट भी गंवा दिए. बटलर पहले ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हुए जबकि मोईन अली ने एक रन बनाने के लिए चार गेंदें खेलीं. इंग्लैंड के अगले तीन विकेट क्रिस वोक्स (16), बेन स्टोक्स (38)और प्लंकेट (8)के रूप में गिरे. इस समय तक इंग्लैंड अपने नौ विकेट 211 रन पर गंवा चुका था लेकिन इसके बाद आदिल राशिद और डेविड बिली ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जमकर मेहनत कराई. इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इंग्लैंड का आखिरी विकेट आदिल रशीद के रूप में गिरा. टीम 49.5 ओवर्स में 282 रन बनाकर आउट हुई. भारत ए टीम के लिए शाहबाज नदीम, प्रदीप सांगवान और अशोक डिंडा ने दो-दो विकेट हासिल किए.
दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टा, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद और डेविड विली .
भारत 'ए' : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुरेश रैना, शेल्डन जैकसन, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, विजय शंकर, विनय कुमार, प्रदीप सांगवान, अशोक डिंडा और सिद्धार्थ कौल.
भारत ए के आउट होने वाले बल्लेबाज शेल्टन जैक्सन (59), ऋषभ पंत (59) और अजिंक्य रहाणे (91) और सुरेश रैना (45) रहे. पंत इस मैच में हर किसी की निगाहों के केंद्र थे और उन्होंने निराश नहीं किया, अपनी तूफानी पारी में उन्होंने केवल 36 गेंदों का सामना किया और आठ चौके व दो छक्के जमाए. इसी तरह शेल्टन की पारी में सात चौके और अजिंक्य रहाणे की पारी में 10 चौके व एक छक्का शामिल रहा.इसी तरह सुरेश रैना के 45 रन में सात चौके शामिल रहे. दीपक हुड्डा 23 और ईशान किशन 5 रन बनाकर नाबाद रहे. गौरतलब है कि भारत ए के खिलाफ हुए पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की थी.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने टीम को तेज शुरुआत दी और पांच ओवर में ही स्कोर 40 के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड का पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा जो 25 रन बनाने के बाद सांगवान की गेंद पर हिटविकेट हुए. हेल्स (51) और बेयरस्टॉ ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की लेकिन दूसरे विकेट के रूप में अर्धशतक बनाने के बाद हेल्स के आउट होते ही इंग्लैंड को कप्तान इयान मोर्गन के रूप में एक और झटका झेलना पड़ा. मोर्गन केवल एक गेंद खेल पाए और बिना कोई रन बनाए पेवेलियन लौटे.
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टॉ ने भी 10 चौकों से सजी 64 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन 163 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड टीम फिर मुश्किल में फंसती नजर आई और 165 तक पहुंचते-पहुंचते मेहमान टीम ने जोस बटलर और मोईन अली के विकेट भी गंवा दिए. बटलर पहले ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हुए जबकि मोईन अली ने एक रन बनाने के लिए चार गेंदें खेलीं. इंग्लैंड के अगले तीन विकेट क्रिस वोक्स (16), बेन स्टोक्स (38)और प्लंकेट (8)के रूप में गिरे. इस समय तक इंग्लैंड अपने नौ विकेट 211 रन पर गंवा चुका था लेकिन इसके बाद आदिल राशिद और डेविड बिली ने इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जमकर मेहनत कराई. इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 71 रन जोड़े. इंग्लैंड का आखिरी विकेट आदिल रशीद के रूप में गिरा. टीम 49.5 ओवर्स में 282 रन बनाकर आउट हुई. भारत ए टीम के लिए शाहबाज नदीम, प्रदीप सांगवान और अशोक डिंडा ने दो-दो विकेट हासिल किए.
दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टा, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद और डेविड विली .
भारत 'ए' : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुरेश रैना, शेल्डन जैकसन, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, विजय शंकर, विनय कुमार, प्रदीप सांगवान, अशोक डिंडा और सिद्धार्थ कौल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अभ्यास मैच, भारत 'ए', इंग्लैंड, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, Practice Match, India A, England, Suresh Raina, Ajinkya Rahane, Rishabh Pant