विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव को उकसा रहे थे पोलार्ड, मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज ने बताया अपना इरादा

पहले वनडे मुकाबले के दौरान मैदान में कीरोन पोलार्ड के साथ हुई बातचीत का सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया है

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव को उकसा रहे थे पोलार्ड, मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज ने बताया अपना इरादा
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
अहमदाबाद:

भारत (India) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज हो चूका है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते रविवार को अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 22 ओवर शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दी. 

बल्लेबाजी के दौरान वनडे प्रारूप में हाल ही में नियमित कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद में 60 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान 'हिटमैन' शर्मा के बल्ले से 10 चौके और एक बेहतरीन छक्का भी निकला. वहीं निचले क्रम में श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किए गए 31 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने टीम को छह विकेट शेष रहते जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया. 

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को पहले मुकाबले के लिए बतौर कप्तान किया रेट, 10 अंको में दिए...

पहले वनडे मुकाबले में जहां सूर्यकुमार यादव ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद में पांच चौके की मदद से नाबाद 34 रन की पारी खेली. वहीं हुड्डा ने अपने डेब्यू मुकाबले में 32 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाए.

पहले वनडे मुकाबले के दौरान विपक्षी टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को लगातार सूर्यकुमार यादव से बातचीत करते हुए देखा. मैच के बाद यादव ने मैदान में हुए इस बातचीत का खुलासा किया है. 

PSL 2022: हसन अली से भी ज्यादा मजेदार है इस पाक फैंस का सेलिब्रेशन स्टाइल, देखें Video

उन्होंने हंसते हुए कहा, ' उन्होंने मुझे कुछ बातें बताई. उन्होंने बताया कि मिड विकेट खुला था, तो उस तरफ शॉट क्यों नहीं खेला. मैंने आईपीएल के दौरान कुछ ऐसे शॉट लगाए थे जिसकी वह यहां भी उम्मीद कर रहे थे, लेकिन मैं इस मुकाबले में नाबाद लौटना चाहता था.'

भारतीय बल्लेबाज ने आगे बताया, 'शाम के समय ओस पड़ने से गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी हो रही थी. दोपहर के समय यह थोड़ा धीमा था, लेकिन ओस पड़ते ही यह बल्लेबाजी के लिए थोड़ा आसान हो गया.'

U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया
. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com