
विराट कोहली (Virat Kohli) हाल-फिलहाल जब भी सोशल मीडिया पर तस्वीर डालते हैं, तो उनके सामने एक ही सवाल खड़ा हो जाता है. और सवाल बहुत कुछ कहता है, बहुत कुछ बताता है. और एक बार फिर से विंडीज दौरे में फिर से कोहली को प्रशंसकों से कुछ ऐसे ही सवाल का सामना करना पड़ा. यह सवाल तब पैदा हुआ, जब कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साथी खिलाड़ियों के साथ फोटो पोस्ट की. और इसी के साथ ही प्रशंसकों ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया
यह भी पढ़ें: सीएसी प्रमुख कपिल देव ने कोच पद के इंटरव्यू से पहले विराट कोहली को दिया 'यह प्रस्ताव'
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए अमरीका पहुंच गई है. भारत के अमरीका में दोनों शुरुआती मुकाबले तीन और चार अगस्त को खेले जाएंगे. और भारतीय समयानुसार ये मैच रात आठ बजे से खेले जाएंगे. बहरहाल, विंडीज दौरे में खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा में ट्रेनिंग करते हुए फोटो भी डाल रहे हैं. शुक्रवार को कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली और उसे कैप्शन दिया 'स्क्वॉड'.
यह भी पढ़ें: इस मामले में स्टीव स्मिथ बने सर डॉन ब्रेडमैन के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज, पर विराट कोहली...
फोटो में रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, खलील अहमद, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और लोकेश राहुल को देखा जा सकता है. हालांकि, इस फोटो में रोहित शर्मा नजर नहीं आए जिस पर फैन्स ने सवाल उठाए. फैन्स ने पूछा कि रोहित कहा हैं. ध्यान दिला दें कि विंडीज दौर पर रवाना होने से पहले भी विराट ने एयरपोर्ट पर जब साथी खिलाड़ियों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, तो तब भी प्रशंसकों ने उनसे सवाल पूछे थे कि रोहित कहां हैं? विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर टीम से बाहर होने के बाद से पिछले कुछ समय से रोहित और कोहली के बीच दरार की अफवाह जोरों से फैल रही है। हालांकि, टूर पर जाने से पहले कोहली और कोच रवि शास्त्री ने इसे झूठा बताया था, लेकिन फोटो साफ चुगली कर रहे हैं.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा प्रशंसकों की राय जान लीजिए.
और अगर विराट कोहली वास्तव में इस चुगली, चर्चा और बातों को खत्म करना चाहते हैं, तो इसका सबसे बड़ा उपाय यही है कि वह रोहित शर्मा के साथ अपनी फोटो पोस्ट करें. क्या ऐसा देखने को मिलेगा. यही सवाल सबसे बड़ा हो चला है. बता दें कि रोहित इंस्टाग्राम पर कोहली को फॉलो नहीं करते हैं और हाल में उन्होंने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी उन्होंने अनफॉलो कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं