विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

IND vs WI 1st T20I: रवि बिश्नोई ने किया पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच के पीछे के प्लान का खुलासा

IND vs WI 1st T20I: अपने पदार्पण के बारे में उन्होंने कहा,‘भारत के लिये खेलना सभी का सपना होता है. अभ्यास के समय मैं रोमांचित भी था और नर्वस भी क्योंकि इतने सीनियर सामने थे.

IND vs WI 1st T20I: रवि बिश्नोई ने किया पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच के पीछे के प्लान का खुलासा
WI vs IND 1st T20I: भारतीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिश्नोई की पहली ही मैच में शानदार गेंदबाजी
दो विकेट चटकाए थे बिश्नोई ने, किया अंतर पैदा
पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच मैच का पुरस्कार ले उड़े
नयी दिल्ली:

भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का अंतरराष्ट्रीय आगाज ऐसा रहा, जो किसी भी गेंदबाज का सपना होता है, लेकिन बिश्नोई इस सपने को सच करने में सफल रहे और पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में मैन ऑफ द मैच झटकने में कामयाब रहे. बिश्नोई ने पहले मैच में विंडीज के खिलाफ प्लान का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने पदार्पण टी20 मैच में स्टम्प पर गेंदबाजी का प्रयास किया ताकि कैरेबियाई आक्रामक बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिल सके. बिश्नोई ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये और भारत ने वह मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

यह भी पढ़ें: "तुम चिंता मत करो, हमेशा ही मुंबई इंडियंस में रहोगे " सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर

बिश्नोई ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से ‘बीसीसीआई टीवी'पर बातचीत में कहा,‘मेरी योजना सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने की थी ताकि बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिले. वे अगर हाथ खोल लेते तो काफी आक्रामक हो सकते थे. उन्होंने कहा,‘टी20 क्रिकेट में वे सर्वश्रेष्ठ हैं तो मैंने स्टंप पर ही गेंद डालने का प्रयास किया. इस चक्कर में पांच छह वाइड भी डाल दी.'

यह भी पढ़ें:  पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, बोलीं कि यह हरमनप्रीत कौर को ड्रॉप करने का समय

अपने पदार्पण के बारे में उन्होंने कहा,‘भारत के लिये खेलना सभी का सपना होता है. अभ्यास के समय मैं रोमांचित भी था और नर्वस भी क्योंकि इतने सीनियर सामने थे लेकिन राहुल ( द्रविड़) सर ने जब मेरा स्वागत किया तो मुझे बहुत अच्छा लगा.' उन्होंने कहा ‘अभ्यास सत्रों में सीनियर खिलाड़ियों के साथ अच्छा लगा. मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है.'

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?


    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com