विज्ञापन

IND vs USA: अमेरिकी क्रिकेटर सूर्यकुमार का बचपन का दोस्त, लेकिन नहीं जानता कि.. भारत से जुड़े कई मजेदार किस्सों के खुलासे

USA vs IND: वहीं, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हरमीत 2012 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य थे और उन्होंने रोहित को लेकर रोचक किस्सा साझा किया

IND vs USA: अमेरिकी क्रिकेटर सूर्यकुमार का बचपन का दोस्त, लेकिन नहीं जानता कि.. भारत से जुड़े कई मजेदार किस्सों के खुलासे
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को भी रनों की तलाश है
नई दिल्ली:

India vs America, knot match's all details: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में आज टीम इंडिया की टक्कर क्रिकेट के नवजात अमेरिका (Ind vs Usa) से होने जा रही है. आज से पहले अमेरिकी टीम ने कभी भी भारत का सामना नहीं किया है, लेकिन जिस स्तर और जिस तरह की क्रिकेट अमेरिका ने खेली है, उससे पूरा क्रिकेट जगत अभिभूत है और अगर यह टीम आज ऐसे ही खेलती है, तो एक बात साफ है कि मैच बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है. अमेरिका टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो जूनियर क्रिकेट के दिनों में भारत के लिए खेल चुके हैं. और इन्हीं में से एक सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) हैं, जिन्हें खासी सुर्खियां मिल रही हैं. नेत्रवलकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "सूर्यकुमार मेरे खास दोस्त हैं. अंडर-15 दिनों से उन्हें देखा है. हम मुंबई के लिए एक साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं. वह हमेशा खास रहे हैं, उनके नाम अंडर-15 और अंडर-17 मैचों में दोहरा शतक भी है.

USA के खिलाफ कट जाएगा इस स्टार का पत्ता! कोहली के बल्लेबाजी में भी होगा बदलाव, जानें कौन मारेगा एंट्री

लेफ्टी पेसर ने कहा, "उनके पास वह प्रतिभा थी और हम जानते थे कि वह कुछ खास करेंगे. उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका देर से मिला, लेकिन मैं बहुत खुश हूं. मैं उनसे मिलने के लिए उत्साहित हूं, और यह न केवल उनके खिलाफ बल्कि हमारे साथ पहले खेल चुके कई खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अवसर है. मुझे नहीं पता कि सूर्या को कैसे आउट किया जाए, लेकिन मुझे लगता है कि मैं बस अपनी भूमिका निभाने की कोशिश करूंगा.'

वहीं, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हरमीत 2012 अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य थे. उन्होंने बताया कि कैसे वह मुंबई में रहते हुए वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते थे. उन्होंने कहा, 'मैं रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानता था. रोहित और मैं एक ही स्कूल से हैं. मैंने उनके साथ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था और उन्होंने मुझसे कुछ टूर्नामेंट पहले अंडर-19 विश्व कप खेला था.'

हरमीत के अलावा गुजरात के लिए क्रिकेट खेल चुके वर्तमान यूएसए कप्तान मोनंक ने भारत के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ अपने संबंध के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैंने अंडर-19 और अंडर-15 मैचों में अक्षर और बुमराह के साथ खेला है। अक्षर उसी शहर से आते हैं, जहां से मैं हूं. यह एक छोटा शहर है, और उन्होंने जाहिर तौर पर वहां के कई युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित किया है. मैं उन्हें आगे बढ़ते और अच्छा क्रिकेट खेलते हुए देखकर खुश हूं.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com