- भारतीय जूनियरों ने पारी और 21 रन से जीता मुकाबला
- आयुष ने खेली नाबाद 185 रन की पारी
- मैच में कुल छह विकेट चटका ऑफ स्पिनर आयुष ने
भारतीय सीनियर टीम जहां अब इंग्लैंड में पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में व्यस्त हैं, तो वहीं वीरवार को श्रीलंका में अंडर-19 टीम ने कोलंबो में मेजबान श्रीलंका को चारिदनी मुकाबले के आखिरी दिन पारी और 21 रन के अंतर से धो दिया. यह मुकाबला सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के पहले इंटरनेशनल मुकाबले के लिए ज्यादा सुर्खियों में रहा, लेकिन इस मुकाबले का सबसे बड़ा हीरो रहे दिल्ली के आयुष बदोनी.
....having scored a 0 while Ayush Badoni remains not out on 185 in a team score of 589. Ayush also picked up 4 wickets in the first innings. #indu19 Just thought I'd give a more clearer picture since it's been a bit one sided news lately. pic.twitter.com/6j8FBWwZQq
— Prashant Nair (@Sharpant16) July 19, 2018
दिल्ली के 18 साल के ऑलराउंडर आयुष बदोनी ने गेंद और बल्ले दोनों से ही अपना जलवा बिखेरा, जब श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 244 रन पर ढेर हुई, तो ऑफ स्पिनर आयुष ने चार विकेट चटकाए. आयुष और हर्ष त्यागाी दोनों ने ही चार-चार विकेट लिए थे, जबकि अर्जुन तेंदलुकर को फेंके 11 ओवरों में एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें: 'कुछ ऐसे' ऋषभ पंत ने टीम इंडिया में चयन के बाद दिखाया दम, लेकिन..
India U19 Tour of Sri Lanka 2018, 1st Youth Test
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 19, 2018
Day 3 - Stumps
Sri Lanka U19 trail by 168 runs with 7 wickets remaining.
Sri Lanka 244 & 177/3* (60 overs) v India 589.
Nuwanidu Fernando 19*, Pasindu Sooriyabandara 20*;
Nishan Madushka 104: M Jangra 13-53-3. #SLU19vINDU19 pic.twitter.com/VFMHrEdAAr
नंबर सात पर बैटिंग करने आए आयुष बदोनी ने बैटिंग में जलवा बिखरते हुए नाबाद 185 रन की पारी खेली. आयुष ने अपनी पारी में 205 गेंद खेलीं. और 19 चौकों और 4 छक्कों से 185 रन बनाए. वहीं पहली पारी में चार विकेट लेने वाले आयुष ने दूसरी पारी में भी दो विकेट लिए. इस प्रदर्शन से आयुष ने मैच समाप्त होते-होते अर्जुन तेंदुलकर का आकर्षण अपनी ओर खींच लिया.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी ने ऋषभ पंत से बात की थी.
अब देखने की बात यह होगी दिल्ली एवं जिल्ला क्रिकेट संघ आयुष बदोनी को कुछ ही महीने बाद शुरू होने वाले घरेलू सेशन में रणजी ट्रॉफी टीम में जगह देता है या नहीं.