विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2024

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ नए रोल में गौतम गंभीर का पहला वीडियो आया सामने, संजू को देते दिखे टिप्स

नये मुख्य कोच गौतम गंभीर की देख रेख में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले यहां अपने शुरूआती अभ्यास सत्र में मैदान पर उतरी.

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ नए रोल में गौतम गंभीर का पहला वीडियो आया सामने, संजू को देते दिखे टिप्स
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के साथ नए रोल में गौतम गंभीर का पहला वीडियो आया सामने

नये मुख्य कोच गौतम गंभीर की देख रेख में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले यहां अपने शुरूआती अभ्यास सत्र में मैदान पर उतरी. दिग्गज राहुल द्रविड़ की जगह कोच बने गंभीर ने मैदान पर टीम का नेतृत्व किया और अभ्यास सत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने हलका अभ्यास किया जिसमें फील्डिंग अभ्यास, दौड़ने और गेंद को पकड़ने का अभ्यास शामिल था. इस दौरान टीम के खिलाड़ी टी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम के नये कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बातचीत करते देखे गये. गंभीर ने बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे संजू सैमसन के साथ बातचीत करने के बाद मैदान पर हरफनमौला शिवम दुबे के साथ समय बिताया.

भारत के पूर्व हरफनमौला अभिषेक नायर और नीदरलैंड के बल्लेबाज रयान टेन डोशेट श्रीलंका दौरे के लिए गंभीर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं. इन तीनों ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आईपीएल 2024 खिताब दिलाने के लिए सहयोग किया था. राष्ट्रीय टीम के साथ उनका पहला कार्य 27 जुलाई को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ शुरू होगा जिसके बाद तीन वनडे मैच होंगे. द्रविड़ के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा फील्डिंग कोच टी दिलीप टीम के साथ बने हुए है. इसके अतिरिक्त, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़े साईराज बहुतुले इस दौरे में अंतरिम गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे.

श्रीलंका के किया टीम का ऐलान

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए चरित असलांका की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. असलंका ने वानिंदु हसरंगा की जगह ली है, जिन्होंने हाल ही में टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. संशोधित टीम में अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज और अनुभवी धनंजय डी सिल्वा भी बाहर हो गए हैं और दिनेश चांडीमल, कुसल जेनिथ परेरा जैसे अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी आ रहे हैं, जो उनके निराशाजनक विश्व कप अभियान में बड़े बदलाव का प्रतीक है. इसके अलावा, अनकैप्ड चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो और अविष्का फर्नांडो को भी टीम में जगह मिली है, जबकि सदीरा समरविक्रमा और दिलशान मधुशंका बाहर हो गए हैं. अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने के बाद श्रीलंका की यह पहली टी20 सीरीज होगी.

श्रीलंकाई टीम: चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.

टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

(भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव अब बन सकते हैं इन टीमों के कप्तान, IPL मेगा ऑक्शन से पहले मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: KKR नहीं बल्कि इस आईपीएल की इस टीम के साथ चल रही राहुल द्रविड़ की बातचीत, बन सकते हैं हेड कोच- रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com