श्रीलंका में रविवार को खत्म हुए Asia Cup 2023 का समापन टीम इंडिया ने बहुत ही धमाकेदार अंदाज में आठवां खिताब जीतकर किया. हालांकि, फैंस जरूर मायूस हुए होंगे क्योंकि मेगा मुकाबले में वैसा रोमांच नहीं ही पैदा हुआ, जिसकी उम्मीद सभी कर रहे थे, लेकिन यह भी सही है कि जब खिताब और रोमांच में से किसी एक को चुनना पड़े, तो सभी फैंस खिताब को ही चुनेंगे. और टीम इंडिया ने सुपर से ऊपर स्टाइल में एशिया का बादशाह बनने का गौरव हासिल किया. और जिस अंदाज में सिराज ने कहर बरपाते हुए लंका को चारों खाने चित किया, तो उससे ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बन गए, जो पहले कभी नहीं ही बने.
वनडे फाइनल में सबसे बड़ी जीत
अगर वनडे इतिहास के टूर्नामेंट के फाइनल में बचे हुए कोटे के संदर्भ में बात की जाए, तो शेष गेंद रहते हुए भारत ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने फाइनल में 263 गेंद बाकी रहते हुए खिताब जीता. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ 226 और कंगारुओं ने ही साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में 197 गेंद बाकी रहते हुए वनडे फाइनल में जीत दर्ज की थी.
भारत की सबसे बड़ी जीत
अगर गेंदों के बाकी रहते हुए भारत की जीत की बात की जाए, तो स्वाभाविक तौर पर यह सबसे बड़ी जीत है. इसी बहाने आप गेंद शेष रहते हुए भारत की चार सबसे बड़ी जीतों के बारे में भी जान लें:
गेंद बनाम साल जगह
263 श्रीलंका 2023 कोलंबो
231 केन्या 2001 ब्लोएमफोंटेन
211 विंडीज 2018 त्रिवेंद्रम
188 इंग्लैंड 2022 लॉर्ड्स
फाइनल में 10 विकेट से जीत
ऐसा अभी तक तीन बार ही हुआ है. भारत ने यह कारनामा दो बार किया है. चलिए जान लें:
स्कोर देश बनाम साल जगह
197/0 भारत जिंबाब्वे 1998 शारजाह
118/0 ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 2003 सिडनी
51/0 भारत श्रीलंका 2023 कोलंबो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं