SL vs IND: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2022) में सबसे महंगे बिके ईशान किशन (Isshan Kishan) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और रन बनाने में सफल रहे, किशन ने केवल पर अर्धशतक जमा दिया. इतना ही नहीं गेंदबाज चमिका करुणारत्ना के ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 चौका जड़कर गेंदबाज की लेंथ बिगाड़ दी. भारत की पारी के तीसरे ओवर में किशन ने गेंदबाज चमिका करुणारत्ना की खबर ली और दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका जमाकर धमाल मचा दिया. शुरू से ही ईशान विस्फोटक अंदाज में नजर आए थे. किशन का टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरा अर्धशतक है. किशन ने रोहित के साथ मिलकर भारत को जबरदस्त शुरूआत दिलाी. किशन की बल्लेबाजी का अंदाजा ये था कि श्रीलंकाई गेंदबाज अपने लेंथ को भूल से गए थे. हालांकि 43 रन के स्कोर पर ईशान का कैच श्रीलंकाई खिलाड़ी ने टपका भी दिया था.
This is the Ishan Kishan we are used to seeing. He looked a little burdened against the West Indies, didn't have any timing to his shots, but today he has been excellent.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 24, 2022
IND vs SL 1st T20I: रोहित शर्मा का धमाका, एक साथ तोड़ा कोहली और गप्टिल का रिकॉर्ड, बन गए नंबर वन
4,4,4 - Ishan Kishan's triple boundary blitz@ishankishan51 hit three consecutive boundaries in one Karunaratne over to give a boost to India's total early on in the innings.
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
WATCH https://t.co/PFlqTgnEsc @Paytm #INDvSL
30 गेंद पर ठोका अर्धशतक
ईशानने केवल 30 गेंद पर अर्धशतक जमाकर धमाका कर दिया. रोहित केसाथ ईशानवने पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की. रोहित 44 रन बनाकर लहिरु कुमारा की गेंद पर बोल्ड हुए.
run partnership comes up for Rohit Sharma and Ishan Kishan in just balls.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 24, 2022
Perfect start for #TeamIndia. #PlayBold #INDvSL
जब माइकल वॉन ने 'मैजिक गेंद' पर तेंदुलकर को किया बोल्ड, मास्टर ब्लास्टर के चकरा गए थे सिर- Video
मीम्स की बरसात
फैन्स सोशल मीडिया पर किशन की बल्लेबाजी देख झूम रहे हैं. मीम्स शेयर कर इसपर रिएक्ट बी कर रहे हैं. बता दें कि ईशान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में ही जमकर रन बनाकर धमाका कर दिया है.
3⃣ boundaries in a row for Ishan Kishan!!#INDvSL pic.twitter.com/gej7Bd89Td
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 24, 2022
- run partnership and going strong
— BCCI (@BCCI) February 24, 2022
Live - https://t.co/RpSRuIlfLe #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/krKawWZbAu
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दूसरी ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जैसे ही 37 रन बनाए वैसे ही हिट मैन ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. ऐसा करते ही रोहित ने मार्टिन गप्टिल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में 3299 रन बनाए थे. वहीं, रोहित ने अपने हमवतन विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है. हिट मैन ने एक साथ दो दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़कर टी-20 में धमाका कर दिया है.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं