विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

जब माइकल वॉन ने 'मैजिक गेंद' पर तेंदुलकर को किया बोल्ड, मास्टर ब्लास्टर के चकरा गए थे सिर- Video

हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के बर्थडे पर एक ट्वीट किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी

जब माइकल वॉन ने 'मैजिक गेंद' पर तेंदुलकर को किया बोल्ड, मास्टर ब्लास्टर के चकरा गए थे सिर- Video
जब माइकल वॉन ने 'मैजिक गेंद' पर तेंदुलकर को किया बोल्ड

हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के बर्थडे पर एक ट्वीट किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल वॉन ने जाफर के बर्थडे उन्हें विश करते हुए यह याद दिलाया था कि वो टेस्ट क्रिकेट में उनके पहले शिकार बने थे. जब से वॉन ने यह ट्वीट किया है तो नवयुवक फैन्स इस बात को लेकर हैरत में हैं कि क्या वॉन भी कभी गेंदबाजी किया करते थे. लेकिन यह बात सच है कि वॉन ने अपने टेस्ट करियर में ना सिर्फ वसीम जाफर को आउट किया है बल्कि दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी बोल्ड करने में सफल रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने टेस्ट करियर में 6 विकेट और वनडे में 16 विकेट लिए थे. वहीं, साल 2002 में नॉटिंघम टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में वॉन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बोल्ड कर क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया था. खिलाड़ी ने कैच लेने पर मनाया जश्न, लेकिन पल भर में खत्म हुई खुशियां, क्रिकेटर ने पकड़ लिया सिर- Video

दरअसल भारत की दूसरी पारी में तेंदुलकर 92 रन बनाकर वॉन की मिस्ट्री गेंद पर चकमा खा गए थे और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे थे. अब इंग्लैंड बार्मी आर्मी ने इसका थ्रोबैक वीडियो भी शेयर किया है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. वीडियो में सचिन को वॉन अपनी हैरत भरी मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड कर डालते हैं, इसके बाद इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेट की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. तेंदुलकर भी समझ नहीं पाते हैं कि कैसे वो इस पार्ट टाइम गेंदबाज के खिलाफ आउट हो जाते हैं. T20 वर्ल्डकप के लिए संजू सैमसन का हो पाएगा टीम में चयन ? रोहित शर्मा ने दिया जवाब

वहीं, वॉन ने इन विकेटों को लेकर बात ही है. हाल ही में अश्विन के साथ बात यू ट्यूब चैनल पर  करते हुए वॉन ने अपनी गेंदबाजी पर बात की और कहा है कि, पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर ने जाफर के विकेट पर कहा है कि, 'वह मेरा पहला टेस्ट विकेट था, वसीम, 2002 की बात है जहां उन्होंने लॉर्ड्स में मेरी गेंद पर स्लिप में कैच आउट होते हैं. इसलिए, अगर वह मेरी गेंद पर आउट होता है तो यकीनन बल्ले से उतना अच्छा नहीं हो सकता था.' बता दें कि 2002 में लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान, जाफर ने अर्धशतक बनाया था.

यह ऑलराउंडर बेस प्राइस से दस गुना से भी ज्यादा कीमत पर बिका था, Ranji Trophy में दिखाया ट्रेलर

इसके अलावा जब अश्विन ने वॉन से नॉटिंघम में सचिन तेंदुलकर के उस विकेट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "हाँ, लेकिन आप जानते हैं कि सचिन मेरे लिए अच्छा था, लेकिन वसीम वास्तव में बोल्ड नहीं था, वह आउट हो गया. किनारे. ओह, हम थोड़ा मज़ा करते हैं. मुझे वास्तव में मज़ा आता है. मुझे यकीन है कि उसके पास अब तक कुछ होगा, लेकिन मैंने आज ट्विटर नहीं देखा है, इसलिए मैं इंतजार कर रहा हूं. "

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com