विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

IND vs SL: इशान किशन शतक से चूके, लेकिन तोड़ दिया ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

Ishan Kishan 100s in T20I: ईशान किशन ने (Ishan Kishan) पहले टी20 में श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाने से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हुए.

IND vs SL: इशान किशन शतक से चूके, लेकिन तोड़ दिया ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
ईशान किशन ने रचा इतिहास

Ishan Kishan 100s in T20I: इशान किशन ने (Ishan Kishan) पहले टी20 में श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाने से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हुए. भले ही किशन ने शतक नहीं लगाया लेकिन भारतीय विकेटकीपर के तौर पर टी-20 इंटरनेशनल के एक मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बन गए. किशन ने ऐसा कर ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत ने साल 2019 में बतौर विकेटकीपर/बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में नाबाद 65 रन की पारी खेली थी. किशन ने 56 गेंद पर 89 रन कीपारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. किशन ने कप्तान रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की थी. 

IND vs SL 1st T20I: यहां से सेलेक्टरों की दीपक हूडा को लेकर राय बदल गयी, डेब्यूटेंट खिलाड़ी के बारे में जानें सबकुछ

किशन का टी-20 इंटरनेशनल में यह दूसरा अर्धशतक है, भारत के इस बल्लेबाज ने  केवल 30 गेंद पर अर्धशतक जमाकर अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर दिया था. 

IND vs SL: 'मिलियन डॉलर बेबी' Ishan Kishan ने धागा खोल दिया, गेंदबाजों के उड़ाए होश- Video

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 199 रन बनाए. ईशान किशन 89 रन और श्रेयस अय्यर ने 28 गेंद पर 57 रन की नाबाद पारी खेली, अय्यर ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा रोहित ने 32 गेंद पर 44 रन की पारी खेली थी. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

वैसे, टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से शतक  रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ने जमाया है. रोहित टी-20 इंटरेनशनल (T20I)  में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित के नाम 4 शतक टी-20 इंटरनेशनल में दर्ज है. केएल राहुल ने 2 शतक जमाए हैं तो वहीं, सुरेश रैना ने एक शतक इस फॉर्मंट में लगाए हैं. 

IND vs SL 1st T20I: रोहित शर्मा का धमाका, एक साथ तोड़ा कोहली और गप्टिल का रिकॉर्ड, बन गए नंबर वन

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com