SA vs IND: तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धमाकेदार 100 रनों नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने दूसरी पारी में 198 का स्कोर बनाया. भारत ने साउथ अफ्रीका को 212 रनों का टारगेट दिया. पंत की बल्लेबाजी बेबद ही कमाल की रही. अपनी पारी में ऋषभ ने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. भारतीय विकेटकीपर का यह टेस्ट में चौथा शतक है. बता दें कि पंत की पारी के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जो अक्सर विकेटकीपर की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिलती है. दरअसल भारतीय दूसरी पारी के 60वें ओवर में पंत ने ओलिवियर की गेंद पर कवर की ओर तेज शॉट मारा, जो सीधे चौके के लिए गई. लेकिन उस शॉट को खेलने के क्रम में पंत के हाथ से बल्ला छूटा और स्क्वायर लेग की तरफ जाकर गिर पड़ा. इस दृश्य को देखकर फैन्स हैरान रह गए तो वहीं खुद पंत के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.
SA vs IND: टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा अनोखा संयोग
A simply outstanding knock by @RishabhPant17 at a crucial stage!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 13, 2022
Well done.#SAvIND pic.twitter.com/gdlTgfH3UE
लेकिन इसके बाद पंत ने जो किया उसे फैन्स का दिल जीत लिया. हुआ ये कि पंत ने जब अपने बल्ले को धरती पर से उठाया तो उसे किस करते हुए भी दिखे, मानों अपने बल्ले से माफी मांग रहे होंगे. सोशल मीडिया पर पंत के इस हरकत को देखकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें सलाम कर रहे हैं.
SA vs IND: ऋषभ पंत ने जमाया धमाकेदार शतक तो सहवाग बोले- इस लड़के को फ्री छोड़ दो..'
— Addicric (@addicric) January 13, 2022
The way Pant respects his bat - it was good to see. pic.twitter.com/VdQ0Cfw0oO
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2022
बता दें कि पंत ने 139 गेंद पर 100 रन बनाए. कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने पंत की इस पारी को बेमीसाल करार दिया. वहीं, तेंदुलकर ने ट्वीट किया और लिखा, 'एक बेहतरीन पारी, अहम समय में वेलडन पंत.'
पंत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए
ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वोच्च रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. पंत ने ऐसा कर धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. साउथ अफ्रीका में बतौर विकेटकीपर धोनी ने 90 रन की पारी खेली थी. दीप दासगुप्ता ने 63 रन साउथ अफ्रीका की धरती पर विकेटकीपर के तौर पर बनाए थे.
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं