शनिवार को शुरू हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के मुख्य राउंड के मुकाबलों के साथ ही रविवार के मेगा मुकाबले (India vs Pakistan) का माहौल भी बन गया है. टीम रोहित पिछले साल मिली दस विकेट से हार का बदला लेने को बहुत ही ज्यादा बेताब है, तो पाकिस्तान भी एशिया कप से मिली हार के बाद मिली आलोचना को मिटाना चाहता है. लेकिन पाकिस्तान के लिए इस बार टीम इंडिया से निपटना आसान होने नहीं जा रहा. और अगर ऐसा है, तो इसकी वजह यह है कि हालिया महीने में तैयार हुआ वह तुरुप का पत्ता, जिसने दुनिया भर की टीमों में दहशत भर दी है. यूं तो मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के हाथों पिछले साल मिली हार में भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन पिछले एक साल के भीतर यादव ने बल्लेबाजी में मानों सूर्य जैसी तपिश हासिल कर ली है, जिसने पिछले कुछ महीनों में दुनिया के दिग्गज बॉलरों को झुलसाया है. चलिए आपको वे वजह भी बता देते हैं, जिसने सूर्यकुमार यादव को इस विश्व कप (T20 World Cup) में भारत के ट्रंप कार्ड में तब्दील कर दिया है.
* Virendra Sehwag ने बताया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टॉप स्कोरर, भारत नहीं इस PAK बल्लेबाज का लिया नाम
* Shaheen Afridi के लिए अतिरिक्त तैयारी, महामुकाबले से पहले Rohit Sharma ने नेट्स पर जमकर की प्रैक्टिस
1. इस साल से जमकर बोला बल्ला
जारी साल में सूर्यकुमार ने मैच दर मैच अपनी परफॉरमेंस और फैंस के स्तर में इजाफा किया है. एक जनवरी से अभी तक खेले 23 टी20 मैचों में यादव ने 40.05 के औसत से 801 रन बनाए हैं. और उनका स्ट्राइक रेट 184.56 वह बात है, जो आज के दौर में उन्हें वेरी-वेरी स्पेशल बना देता है. वास्तव में वह इस साल रिजवान के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं
2. सबसे बड़े सिक्सर किंग
सूर्यकुमार यादव ने अगर सुपर से ऊपर का स्ट्राइक-रेट हासिल किया है, तो उसके पीछे उनके जड़े छक्कों का बड़ा योगदान हैं. इस साल सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस फौरमेट में सबसे बड़े सिक्सर किंग के रूप में उभरे हैं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कि जहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान ने सिर्फ 19 ही छक्के इस साल जड़े हैं, तो सूर्यकुमार 51 छक्के लगा चुके हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर यूएई के मोहम्मद वसीम (43) और तीसरी पायदान पर सिकंदर रजा (35) हैं.
3. 360 डिग्री बनाता है खतरनाक
मॉडर्न क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव एक संभवत: इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ऐसे-ऐसे शॉट खेलते हैं कि एक बार को कमेंटेटर भी दांत तले उंगली दबा लेते हैं. सूर्य के पास दिलशान जैसा दिलस्कूप, स्वीपस्कूप, प्वाइंट के ऊपर से, बैकफुट से मिडऑफ के ऊपर से..वगैरह-वगैरह ऐसे शॉट हैं, जिन्हें सूर्यकुमार को बहुत ही खतरनाक पैकेज में तब्दील कर दिया है.
VIDEO: बाकी खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं