विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

"अगर आपको कुछ कहना ही था....",जय शाह के बयान पर वसीम अकरम ने किया पलटवार

बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह कुछ दिन पहले एक बयान दिया कि साल 2023 में पाकिस्तान की मेज़बानी में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

"अगर आपको कुछ कहना ही था....",जय शाह के बयान पर वसीम अकरम ने किया पलटवार
IND vs PAK in Asia Cup 2023
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के बीच इन दिनों एक जंग छिड़ी हुई है. जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह कुछ दिन पहले एक बयान दिया कि साल 2023 में पाकिस्तान की मेज़बानी में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इससे पहले ये खबरें आई थी कि टीम इंडिया लंबे समय के बाद एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. खबर आने के बाद पाकिस्तान में भी खुशी की लहर दौड़ गई थी भारतीय टीम पाकिस्तान आयेगी. लेकिन जैसे ही जय शाह ने साफ किया कि भारत की टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और इसे एक न्यूट्रल वेन्यू पर करवाने पर विचार किया जाएगा, इस पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी लिखित में बयान जारी किया गया कि जय शाह ने ये बयान जल्दबाजी में और बिना सोचे समझे दिया है.

अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी जय शाह पर पलटवार किया है और एक टीवी शो के दौरान कहा कि जय शाह को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से या पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना चाहिए था. 

वसीम अकरम ने कहा कि " बड़ी ज़बरदस्त स्टेटमेंट दी है इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने, भारत हुकुम नहीं दे सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले. पाकिस्तान में क्रिकेट भी 10-15 साल बाद शुरू हुई है. मैं एक पूर्व क्रिकेटर हूं, स्पोर्टस्पर्सन हूं, मैं नहीं जानता कि क्या राजनीति हो रही है. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर कॉन्टैक्ट करना ज़रूरी है. अगर आपको कहना ही था जय शाह साहब, तो आप कम से कम हमारे चेयरमैन को फोन करते, मीटिंग बैठाते एशियन काउंसिल की, आप अपना आइडिया देते उसपे बातचीत होती." 

आप इस तरह से नहीं कह सकते कि हम नहीं जायेंगे पाकिस्तान, जबकि अवार्ड किया है पूरे एशियन काउंसिल ने पाकिस्तान को एशिया कप. ये ठीक नहीं है. 

आपको बता दें कि साल 2023 के एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान को एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से दी गई है. अब जबकि ये मामला लाइम लाइट में आ ही चुका है तो इस पर पीसीबी का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही मेलबर्न में ही इस मुद्दे पर बातचीत कर हाल निकलने के लिए एक मीटिंग की जाएगी

"अगर आपको कुछ कहना ही था....",जय शाह के बयान पर वसीम अकरम ने किया पलटवार

वीरेंद्र सहवाग ने T20 विश्व कप के 'टॉप रन-गेटर का बताया नाम, भारत से नहीं ये बल्लेबाज़ 

T20 WC : दो बार की विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज़ आयरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से हुई बाहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com