
Ind vs Nz T20: टीम इंडिया तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए तैयारी में लग चुकी है, 18 नवंबर (शुक्रवार) से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों सेमीफइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसके बाद रोहित शर्मा की जगह टी20 मुकाबलों में टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करते हुए नज़र आएंगे. टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट है जिस वजह से किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाये ये फैसला भी कप्तान के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन उससे बड़ी परेशानी टीम में ओपनिंग जोड़ी को लेकर रहने वाली है.
ओपनिंग के लिए कौन-सी जोड़ी उतरेगी मैदान में
शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत ये वो नाम हैं.
इनमें से ओपनिंग की अगर बात की जाए तो ईशान किशन टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते आए हैं. इसलिए अगर ईशान किशन नंबर 3 पर ना खेल कर ओपनिंग करते हैं तो वह टीम के लिए बेहतर साबित हो सकता है, लेकिन देखना होगा टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच वीवीएस लक्ष्मण इस पर क्या फैसला लेते हैं.
यह भी पढ़े-
भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया
स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान भी टीम इंडिया के लिए अच्छी शुरूआत ना मिल पाना सबसे बड़ी समस्या रही थी. अगर बात सूर्यकुमार यादव की करें तो उन्होंने भी टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ी की है, लेकिन सूर्या के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो नंबर 4 पर उनकी बल्लेबाज़ी को देख कर कप्तान उनके बल्लेबाज़ी क्रम से छेड़छाड़ करना नहीं चाहेंगे.
ओपनिंग के लिए एक विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत भी टीम स्क्वाड में शामिल हैं. साथ ही टीम में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा जैसे दमदार खिलाड़ी भी शामिल हैं जो ओपनिंग की जिम्मेदारी को भी निभाने की कबिलियत रखते हैं. अब फैसला अंत में टीम के कोच और कप्तान के हाथों में है, हार्दिक पंड्या भी अच्छी तरह जानते हैं की टीम के बेहतर शुरुआत के लिए ओपनिंग जोड़ी क्या होनी चाहिए, वहीं ओपनिंग जोड़ी अगर फेल हो जाए तो मिडिल आर्डर उसे अच्छे से संभाल पाए इसलिए कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए कोई भी फैसला आसान नहीं होने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं