भारत ने अपनी दूसरी पारी 276/7 पर घोषित कर दी है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिय़ा गया है. दूसरी पारी में भी स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. यानि उन्होंने मुंबई टेस्ट मैच में कुल 14 विकेट लिए. ऐसा कर उन्होंने एक और कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एजाज दुनिया के पहले विदेशी गेंदबाज बने हैं जो भारत में टेस्ट खेलते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया हो. एजाज पटेल ने ऐसा कर इंग्लैंड के इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बॉथम ने 1980 में भारत में खेलते हुए एक टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट हासिल किए थे.
T10 League फाइनल में आंद्रे रसेल की आंधी, 9 चौके और 7 छक्के, अकेले दम पर बदल दिया गेम, देखें Video
Ajaz Patel - 14/225 - best bowling figure against India in a Test match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2021
टेस्ट में भारत के खिलाफ भारत में विदेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस
14/225 - एजाज पटेल
13/106 - इयान बॉथम
12/70 - स्टीव ओ'कीफ़े
12/94 - फ़ज़ल महमूद
Ajaz Patel picks up the best bowling figures in a Test match against India. It's also the best ever bowling figures by a visiting bowler in India.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 5, 2021
What a remarkable Test for Ajaz, a game to remember forever. pic.twitter.com/P2mY7UfTi4
वानखेड़े में सर्वश्रेष्ठ मैच गेंदबाजी के आंकड़े
14/225 - एजाज पटेल बनाम भारत 2021 में
13/106 - इयान बॉथम बनाम भारत 1980 में
12/167 - रवि अश्विन बनाम इंग्लैंड 2016 में
न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ मैच गेंदबाजी के आंकड़े
15/123 - 1985 में रिचर्ड हैडली बनाम ऑस्ट्रेलिया
14/225 - एजाज पटेल बनाम भारत 2021 में
12/149 - 2000 में डेनियल विटोरी बनाम ऑस्ट्रेलिया
12/170 - 2004 में डेनियल विटोरी बनाम बांग्लादेश
बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी. भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये.
एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेने का यह कारनामा करके मुंबई टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बना दिया है. कुंबले ने भी एजाज को परफेक्ट 10 क्लब में शामिल होन पर उन्हें बधाई दी थी. कोहली के अलावा कीवी टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हेडली ने भी उनकी गेंदबाजी को गजब बताया था. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. (इनपुट भाषा के साथ)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं