![IND vs NZ: ट्रोलिंग से बेपरवाह, शमी ने ट्रेनिंग में बहाया जमकर पसीना, देखें तस्वीर IND vs NZ: ट्रोलिंग से बेपरवाह, शमी ने ट्रेनिंग में बहाया जमकर पसीना, देखें तस्वीर](https://c.ndtvimg.com/2021-10/ek4q3dg8_mohammed-shami_625x300_18_October_21.jpg?downsize=773:435)
आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला बीते 24 अक्टूबर को पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला. दोनों टीमों के बीच इस महामुकाबले का साक्षी दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) बना. विपक्षी टीम ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्त देते हुए T20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली सफलता भारतीय टीम के खिलाफ हासिल की. मैच के दौरान पाक सलामी बल्लेबाजों ने सभी भारतीय गेदबाजों की जमकर खबर ली. हाल ये रहा कि टीम इंडिया विपक्षी टीम के खिलाफ एक भी सफलता प्राप्त करने में नाकामयाब रही.
पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस बड़ी हार के बाद देश के कुछ क्रिकेट प्रेमी भारतीय खिलाड़ियों से काफी नाराज नजर आए. क्रिकेट प्रेमियों की नाराजगी यहां तक तो लाजमी थी, लेकिन कुछ लोगों ने तो हदें तब पार कर दीं जब उन्होंने भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर अनर्गल बातें कहनी शुरू कर दीं. एक मैच विनर खिलाड़ी के लिए जिसने भारतीय क्रिकेट को उपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो ऐसी बातें करना बिल्कुल ही शोभनीय नहीं देता.
Back to the grind. Had a productive training session and loved talking to our young talented cricketers. Looking forward to our next game against NZ. #TeamIndia #mshami11 pic.twitter.com/BelhDORBRo
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 28, 2021
अख्तर के लाइव शो में अपमान पर पाक चैनल ने लिया कड़ा फैसला, तो शोएब बोले क्या PTV सनक गया है
बहरहाल, 31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी मुकाबले पर अपना ध्यान टिकाए हुए और जमकर पसीना बहा रहे हैं. शमी को कीवी टीम के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुमराह से बातचीत करते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथ कई अन्य युवा खिलाड़ी भी मौजूद रहे. शमी ने इस पल की एन तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखे है, 'ट्रेनिंग पर वापसी. अच्छा ट्रेनिंग सेशन रहा और हमारे होनहार खिलाड़ियों से मिलकर अच्छा लगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले मुकाबले पर ध्यान केंद्रित.'
ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं