पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी के कार्यक्रम में होस्ट के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को बीच लाइव शो से उठाकर भेजने की घटना के बाद अब चैनल ने कड़ा फैसला लिया है, जिसका शोएब अख्तर ने मजाक उड़ाया है. अख्तर ने इस फैसले पर बरसते हुए यहां तक कह दिया कि क्या पीटीवी सनक गया है? जब इस घटना के वीडियो वायरल हुए, तो क्रिकेट फैंस और तमाम क्रिकेटर बहुत ज्यादा हैरान रह गए. पाकिस्तान फैंस ने होस्ट नौमन नियाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा उतारा, तो दुनिया के बाकी तमाम प्रशंसकों को भी अख्तर का अपमान यह रास नहीं आया. वास्तव में शोएब अख्तर ने ऐसी कोई गलत बात नहीं की थी, लेकिन होस्ट ने अख्तर को विव रिचर्ड्स, डेविड गॉवर सहित कई दिग्गजों के सामने अख्तर को अपमानित किया.
PTV has decided to take both Nauman Niaz and Shoaib Akhtar off-air until the inquiry of the spat between the two completes.
— The_Nation (@The_Nation) October 28, 2021
They both won't be allowed to take part in any program aired by PTV. @shoaib100mph #NaumanNiaz #ShoaibAkhtar #Ptv #PtvSports pic.twitter.com/6pWArLmq57
इसके बाद शोएब बीच शो से ही न केवल उठकर चले गए थे बल्कि उन्होंने पीटीवी से बतौर समीक्षक चैनल छोड़ने का भी ऐलान कर दिया था. जाहिर है इससे अख्तर को खासा नुकसान भी हुआ होगा. बहरहाल, घटना के तीन दिन बाद आज पीटीवी ने कड़ा फैसला लिया, जिसका शोएब अख्तर ने मजाक उडाया है. पीटीवी ने घटना की जांच की बात कही है.
Well thats hilarious.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) October 28, 2021
I resigned in front of 220 million Pakistanis & billions across the world.
Is PTV crazy or what? Who are they to off air me? https://t.co/514Mk0c64e
लेकिन खबर यह भी है कि चैनल ने घटना की जांच पूरी होने तक होस्ट नौमन नियाज और शोएब अख्तर दोनों को ही ऑफ एयर कर दिया है. जांच पूरी होने तक ये दोनों ही पीटीवी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ल पाएंगे.बहरहाल, एक बार फिर से वीडियो के जरिए देखिए कि वास्तव में हुआ क्या था.
Here is exactly happened! @shoaib100mph never said a wrong word. Dr Nauman Niaz the oversmart anchor crossed the line #NaumanNiaz #ShoaibAkhtar pic.twitter.com/apSpuKagaL
— Binod (@rana_haris_1993) October 27, 2021
और शोएब अख्तर ने कहा कि इस्तीफा दे रहे हैं बतौर एक्सपर्ट
Its very shameful that how Nauman Niaz insulted the legendary Shoaib Akhtar and said him to leave the show on air. Shame on you Nauman Niaz!
— Huzaifa Rana (@Huzaifa_Rana3) October 27, 2021
#NaumanNiaz #ShoaibAkhtar pic.twitter.com/XBDL8sDL5Y
IPL: जो संकेत आ रहे हैं, उससे लगता है कि हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रहे हैं.
इसी बात पर शोएब ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने पाकिस्तनियों सहित दुनिया के तमाम फैंस के सामने मैंने इस्तीफा दिया. क्या पीटीवी सनक गया है? वे मुझे ऑफ एयर करने वाले कौन होते हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं