Haryana Vs Jharkhand SMAT 2025 Final Highlights: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार SMAT का जीता खिताब पहली बार अपने नाम किया है. 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की पूरी टीम 193 रन ही बना सकी. झारखंड की तरफ से ईशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा.
उनके जोड़ीदार के तौर पर कुमार कुशाग्र ने 81 रन की तूफानी पारी खेली, हालांकि वो शतक से चूक गए, झारखंड के पारी की बात करें तो इन दोनों के अलावा अनुकूल रॉय ने नाबाद 40 रन की पारी खेली और रॉबिन मिंज भी 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
हरियाणा के बैट्समैन को मुश्किल टारगेट को पार करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, लेकिन उनके चेज़ की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि उन्होंने कप्तान अंकित कुमार (0) और आशीष सिवाच (0) के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए और स्कोर 2/1 हो गया.
विकेटकीपर-बैटलर दलाल ने पारी को संभालने की कोशिश की, पहले ओपनर अर्श रंगा (17) के साथ 34 रन जोड़े और फिर निशांत सिंधु (31) के साथ 67 रन की पार्टनरशिप की. हालांकि, अनुकूल ने एक ही ओवर में दोनों सेट बैट्समैन को आउट करके मैच का रुख झारखंड की तरफ मोड़ दिया, जिससे हरियाणा का चेज़ पटरी से उतर गया.
Haryana Vs Jharkhand SMAT Final LIVE: झारखंड बना चैंपियन, पहली बार SMAT का जीता खिताब
ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने रचा इतिहास, हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार SMAT का जीता खिताब
Haryana Vs Jharkhand SMAT Final LIVE: चैंपियन बनने से मात्र 2 विकेट दूर झारखंड
ईशान किशन की टीम झारखंड अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की चैंपियन बनने से मात्र 2 विकेट दूर हैं, 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा टीम के 8 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं.
Haryana Vs Jharkhand SMAT Final LIVE: चैंपियन बनने से 2 विकेट दूर ईशान किशन की टीम
चैंपियन बनने से 2 विकेट दूर ईशान किशन की टीम, हरियाणा को लगा आठवां झटका
Haryana Vs Jharkhand SMAT Final LIVE: हरियाणा को लगा छठा झटका
हरियाणा को लगा छठा झटका, चैंपियन बनने की ओर बढ़ रहा झारखंड
Haryana Vs Jharkhand SMAT Final LIVE: हरियाणा को लगा शुरुआती झटका
झारखंड के खिलाफ 263 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही हरियाणा टीम को 2 ओवर के भीतर 2 झटके लग चुके हैं और ये दोनों विकेट झारखंड के गेंदबाज विकास सिंह ने लिया है.
Haryana Vs Jharkhand SMAT Final LIVE: हरियाणा को लगा दूसरा झटका
हरियाणा को लगा दूसरा झटका, अंकित के बाद आशीष भी लौटे पवेलियन
Haryana Vs Jharkhand SMAT Final LIVE: अंकित कुमार लौटे पवेलियन
SMAT 2025 टूर्नामेंट की चैंपियन बनने के इरादे से उतरी हरियाणा टीम को 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंकित कुमार के रूप में पहला झटका लग चुका है.
Haryana Vs Jharkhand SMAT Final LIVE: हरियाणा को लगा पहला झटका, अंकित कुमार लौटे पवेलियन
हरियाणा को लगा पहला झटका, अंकित कुमार लौटे पवेलियन
SMAT 2026: क्या होगा अब ईशान का? फाइनल में फिर धमाका, मुश्ताक अली में 3 बड़े कमाल, टीम इंडिया की राह में 4 बड़े चैलेंज | SMAT 2026: what would happen with Ishan Kishan? He made big in the Mushtaq Ali Trophy; he faces 4 big challenges
Syed Mushtaq Ali Trophy Elite 2025: ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बवाल मचा कर रख दिया है, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया की वापसी की राह में रोड़े ही रोड़े नजर आ रहे हैं
Haryana Vs Jharkhand SMAT Final LIVE: ईशान किशन का तूफानी शतक, झारखंड ने हरियाणा को दिया 263 रनों का लक्ष्य
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में हरियाणा और झारखंड की टीम आमने-सामने है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने हरियाणा के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा. झारखंड की तरफ से ईशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा.
उनके जोड़ीदार के तौर पर कुमार कुशाग्र ने 81 रन की तूफानी पारी खेली, हालांकि वो शतक से चूक गए, झारखंड के पारी की बात करें तो इन दोनों के अलावा अनुकूल रॉय ने नाबाद 40 रन की पारी खेली और रॉबिन मिंज भी 31 रन बनाकर नाबाद रहे
इससे पहले मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस फाइनल मुकाबले को लेकर खास बात ये है की आज इन दोनों में से जो भी टीम जीते, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को नया चैंपियन मिलेगा क्योंकि आज तक इन दोनों टीम में से किसी ने ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है.
Haryana Vs Jharkhand SMAT 2025 Final LIVE Updates: झारखंड ने हरियाणा के सामने जीत के लिए रखा 263 रनों का लक्ष्य
झारखंड ने हरियाणा के सामने जीत के लिए रखा 263 रनों का लक्ष्य
अब झारखंड की पारी खत्म होने वाली है, झारखंड ने 19 ओवर में 241 रन बना लिए हैं और उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं
Haryana Vs Jharkhand SMAT 2025 Final LIVE Updates: झारखंड बड़े स्कोर की तरफ
अब झारखंड की पारी खत्म होने वाली है, झारखंड ने 19 ओवर में 241 रन बना लिए हैं और उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं.
Haryana Vs Jharkhand SMAT 2025 Final LIVE Updates: अनुकूल रॉय और रॉबिन मिंज क्रीज पर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम बड़े टोटल की ओर बढ़ रही है, जो भी बल्लेबाज आ रहा वो तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहा है, फिलहाल अनुकूल रॉय और रॉबिन मिंज बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Haryana Vs Jharkhand SMAT 2025 Final LIVE Updates: झारखंड को तीसरा झटका
शतक से चूके कुमार कुशाग्र, 81 रन बनाकर लौटे पवेलियन, झारखंड को तीसरा झटका
Haryana Vs Jharkhand SMAT 2025 Final LIVE Updates: ईशान किशन 101 रन बनाकर लौटे पवेलियन
ईशान किशन 101 रन बनाकर लौटे पवेलियन, झारखंड को लगा दूसरा झटका. ईशान किशन, सुमित कुमार के यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इससे पहले ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के फाइनल में मात्र 45 गेंदों में तूफानी शतक ठोककर धमाल मचा दिया, इस पारी में उनके बल्ले से कुल 49 गेंदों में 6 चौके और 10 छक्के आये जिसकी बदौलत उन्होंने 101 रन की पारी खेली
Haryana Vs Jharkhand SMAT 2025 Final LIVE Updates: ईशान किशन का तूफानी शतक
ईशान किशन ने ठोका 45 गेंदों में तूफानी शतक
Haryana Vs Jharkhand SMAT 2025 Final LIVE Updates: ईशान किशन और कुशाग्र की जोड़ी को तोड़ पाना मुश्किल
हरियाणा के गेंदबाजों के लिए ईशान किशन और कुमार कुशाग्र की जोड़ी को तोड़ पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है, ईशान किशन और कुशाग्र दोनों अपनी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
Haryana Vs Jharkhand SMAT 2025 Final LIVE Updates: ईशान किशन के बाद कुमार कुशाग्र ने ठोका अर्धशतक
11 ओवर के खेल के बाद ईशान किशन और कुमार कुशाग्र ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए बोर्ड पर 137 रन बना लिए हैं, पहले ईशान किशन और उसके बाद उनके जोड़ीदार कुशाग्र ने भी 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: ईशान किशन और कुमार कुशाग्र की जोड़ी ने बरसाया रन
9 ओवर के खेल के बाद झारखंड ने स्कोर बोर्ड पर 109 रन बनाने में सफल रहे है, इस दौरान उनका एक विकेट जरूर गिरा लेकिन ईशान किशन और कुमार कुशाग्र की जोड़ी ने हरियाणा के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है, यहां से ईशान किशन अपना शतक भी पूरा करना चाहेंगे.
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: ईशान किशन ने 24 गेंदों में ठोका अर्धशतक
ईशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा के गेंदबाजों के धागे खोलने में लगे हैं, ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलते हुए 24 गेंदों में 2 चौका और 6 छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा.
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: ईशान किशन और कुशाग्र की धुआंधार बल्लेबाजी
ईशान किशन और कुशाग्र दोनों बल्लेबाज धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. सुमित कुमार के ओवर में कुशाग्र ने लगातार 2 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका जड़ दिया है और इसके साथ ही झारखंड ने 7 ओवर में 82 रन बना लिए हैं.
झारखंड 82/1 (7 ओवर)
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: ईशान किशन की धुआंधार बल्लेबाजी, अबतक ठोक दिए है 6 थक्के
ईशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा के गेंदबाजों के धागे खोलने में लगे हैं, ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलते हुए अब तक 6 छक्के लगा चुके हैं.
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: ईशान किशन ने बदला बल्ले का गियर
ईशान किशन ने बल्ले का गियर बदल दिया है और इशांत भरद्वाज के ओवर में लगातार दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका जड़ झारखंड के स्कोर में तेजी ला दी है, चौथे ओवर से कुल 11 रन आये.
झारखंड 39/1 (4 ओवर)
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: ईशान किशन से झारखंड को बड़ी पारी की उम्मीद
हरियाणा के तरफ से अंशुल कंबोज एक विकेट निकाल चुके हैं और लगातार सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं, तीसरे ओवर में कुल 12 रन आये और झारखंड 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 बना लिए हैं.
झारखंड 28/1 (3 ओवर)
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: ईशान किशन ने लगाया छक्का
पहली ओवर में झारखंड की टीम के खाते में मात्र 4 रन आये और 1 विकेट भी गिरा, इसके बाद दूसरे ओवर में ईशान किशन के बल्ले से एक छक्का आया और कुल 12 रन आये.
झारखंड 16/1 (2 ओवर)
HAR vs JHA Final LIVE Score: झारखंड को लगा पहला झटका
झारखंड को लगा पहला झटका, विराट सिंह 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन, अंशुल कंबोज ने दिलाई सफलता.
Haryana Vs Jharkhand Today Match LIVE Score: झारखंड ने शुरू की बल्लेबाजी
झारखंड ने शुरू की बल्लेबाजी, ईशान किशन और विराट सिंह क्रीज़ पर मौजूद हैं.
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: पिच का ऐसा है मिजाज
इस मुकाबले के पिच की बात करें तो फ्लैट ट्रैक है और विकेट पर इस टूर्नामेंट में बहुत रन भी बने हैं, लेकिन बॉउंड्री इस मैदान की थोड़ी बड़ी है तो लंबे शॉर्ट्स लगाने के लिए ताकत से शॉट खेलना होगा.
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
झारखंड (प्लेइंग XI): इशान किशन (विकेट कीपर), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्ण, विकास सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर
हरियाणा (प्लेइंग XI): अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधु, यशवर्धन दलाल (विकेट कीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, आशीष सिवाच, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: हरियाणा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
झारखंड के खिलाफ हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
Haryana Vs Jharkhand Final Match LIVE Score: फाइनल मुकाबले में हरियाणा और झारखंड की टीम आमने-सामने
आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में हरियाणा और झारखंड की टीम आमने-सामने होगी. ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जायेगा. इस फाइनल मुकाबले को लेकर खास बात ये रहेगी की आज इन दोनों में से जो भी टीम जीते, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को नया चैंपियन मिलेगा क्योंकि आज तक इन दोनों टीम में से किसी ने ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है.
𝐌𝐚𝐢𝐝𝐞𝐧 𝐭𝐢𝐭𝐥𝐞 𝐢𝐧 𝐬𝐢𝐠𝐡𝐭𝐬 👀
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
The stakes couldn’t have been higher 🔥
Haryana 🆚 Jharkhand
It's time for action 💥#SMAT | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BbGhAFKv9k
Here is how Jharkhand made it to the final of #SMAT 2025-26 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
Follow the final between Haryana and Jharkhand live on https://t.co/PnEo8GhEbr @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TP2lkNhI0n