
India vs New Zealand: कारण क्या रहे, यह तो अलग बात है, लेकिन सच यह है कि जो न्यूजीलैंड टेस्ट में 2021-22 में 1-0 और वनडे में साल 2022-23 में भारत की धरती पर 3-0 से हार कर लौटी थी, उसी ने प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में पहली पायदान पर काबिज और दुनिया के बड़े सितारों से सुसज्जित भारतीय टीम को शनिवार को पुणे में दूसरे टेस्ट मैच में 113 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. अब यही तय होना बाकी है कि कीवियों पर सीरीज पर कब्जा 3-0 से होता है, या 2-1 से. बहरहाल पुणे टेस्ट की जीत के साथ ही न्यूजीलैंड का "मिशन इंडिया" पूरा हो गया, जिसे हासिल करने में मेहमान देश पिछले 69 साल से जुटा हुआ था. मतलब, करीब-करीब सिर्फ 300 प्रथमश्रेणी क्रिकेटरों वाले इस देश की भारतीय धरती पर पहली टेस्ट जीत रही. न्यूजीलैंड ने पहली बार 1955-56 में भारत का पहली बार पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी. और तब से लेकर उसे भारत की धरती पर मेजबानों के खिलाफ पहली सीरीज जीतने में 69 साल लग गए. चलिए डिटेल से जानें कि दोनों देशों के बीच भारत में खेली गई कुल सीरीज का अभी तक कैसा परिणाम रहा है
New Zealand played their first Test match in India in 1955, 69 years later, they clinch their first-ever Test series win on Indian soil in 2024! 💀
— motivate 4 life 🇺🇲 (@imotivate4life) October 26, 2024
What a historic moment for the Kiwis! 🇳🇿
Heartbreak for India #CricketHistory #INDvNZ #NewZealand pic.twitter.com/0S3JegxC87
साल सीरीज परिणाम
1955-56 भारत 2-0 से जीता (5 टेस्ट)
1964-65 भारत 1-0 से जीता (4 टेस्ट)
1969-70 सीरीज 1-1 से ड्रा (3 टेस्ट)
1976-77 भारत 2-0 से जीता (3 टेस्ट)
1988-89 भारत 2-1 से जीता (3 टेस्ट)
1995-96 भारत 1-0 से जीता (3 टेस्ट)
1999-2000 भारत 1-0 से जीता (3 टेस्ट)
2003-04 सीरीज 0-0 से ड्रा (2 टेस्ट)
2010-11 भारत 1-0 से जीता (3 टेस्ट)
2012 भारत 2-0 से जीता (2 टेस्ट)
2016-17 भारत 3-0 से जीता (3 टेस्ट)
2021-22 भारत 1-0 से जीता (2 टेस्ट)
2024-25 न्यजीलैंड 2-0 से आगे (3 टेस्ट)
कुल मिलाकर न्यूजीलैंड को भारत की जमीन पर उसका किला ढहाने में 13 सीरीज और करीब 69 साल का समय लग गया. और उसने टीम इंडिया पर ऐसे समय प्रचंड प्रहार किया है, जो टीम रोहित के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने में रोड़ा डालने में बड़ी निर्णायक भूमिका निभा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं