विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

IND vs NZ T20: सीरीज भले ही टीम इंडिया ने जीती, लेकिन बैटिंग और बॉलिंग में टॉप पर रहे ये कीवी खिलाड़ी

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज भले ही टीम इंडिया ने 2-1 के अंतर से जीती हो लेकिन सीरीज के टॉप बल्‍लेबाज और गेंदबाज न्‍यूजीलैंड टीम के रहे.

IND vs NZ T20: सीरीज भले ही टीम इंडिया ने जीती, लेकिन बैटिंग और बॉलिंग में टॉप पर रहे ये कीवी खिलाड़ी
कॉलिन मुनरो टी20 सीरीज में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्‍लेबाज रहे (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज भले ही टीम इंडिया ने 2-1 के अंतर से जीती हो लेकिन सीरीज के टॉप बल्‍लेबाज और गेंदबाज न्‍यूजीलैंड टीम के रहे. न्‍यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने जहां तीन मैचों में एक शतक के साथ सर्वाधिक 123 रन (औसत 61.5) बनाए, वहीं गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्‍ट ने तीन मैचों में 16 के औसत से सर्वाधिक 6 विकेट लिए. न्‍यूजीलैंड के ही भारतीय मूल के बॉलर ईश सोढ़ी तीन मैचों में ही पांच विकेट लेकर दूसरे स्‍थान पर रहे.

टीम इंडिया के कप्‍तान टी20 सीरीज में रनों के मामले में दूसरे स्‍थान पर रहे. विराट ने तीन मैचों में 52 के औसत से 104 रन बनाए, जिसमें 65 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. भारत के ही रोहित शर्मा तीन मैचों में 93 रन बनाकर तीसरे और शिखर धवन तीन मैचों में 87 रन बनाकर चौथे स्‍थान पर रहे.टी20 सीरीज के टॉप-5 बल्‍लेबाज और गेंदबाज इस प्रकार हैं...
-----------------------------------------------------------------


बल्‍लेबाज
1.कॉलिन मुनरो (न्‍यूजीलैंड), तीन मैच, तीन पारी, एक बार नाबाद, रन 123, औसत 61.50     
2. विराट कोहली (भारत), तीन मैच, तीन पारी, एक बार नाबाद, रन 104, औसत 52.00
3. रोहित शर्मा (भारत), तीन मैच, तीन पारी, एक भी बार नाबाद नहीं, रन 93, औसत 31.00
4. शिखर धवन (भारत), तीन मैच, तीन पारी, एक भी बार नाबाद नहीं, रन 87, औसत 29.00
5. एमएस धोनी (भारत), तीन मैच, तीन पारी, दो बार नाबाद, रन 56, औसत 56.00
---------------------
वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
गेंदबाज
1. ट्रेंट बोल्‍ट (न्‍यूजीलैंड), तीन मैच, तीन पारी, विकेट 6, औसत 16.00
2. ईश सोढ़ी (न्‍यूजीलैंड), तीन मैच, तीन पारी, विकेट 5, औसत 14.60
3. जसप्रीत बुमराह (भारत), तीन मैच, तीन पारी, विकेट 3, औसत 23.00
4. युजवेंद्र चहल (भारत), तीन मैच, तीन पारी, विकेट 3, औसत 23.00
5. टिम साउदी (न्‍यूजीलैंड), दो मैच, दो पारी, विकेट 2, औसत 28.50
-भारत के अक्षर पटेल और भुवनेश्‍वर कुमार ने भी दो-दो विकेट लिए,लेकिन उनका गेंदबाजी औसत टिम साउदी से अधिक रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IND Vs NZ, ट्रेंट बोल्‍ट, कॉलिन मुनरो