
न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs Nz) के दूसरे दिन कोहली की नाकामी ने अब दिग्गजों को बोलने के लिए मजबूर कर दिया है. जहां मांजरेकर ने कोहली की बड़ी तकनीकी खामी को पकड़ा है, तो पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble on Kohli) ने भी मांजरेकर जैसी बड़ी बात कह दी है. जंबो ने प्रंबधन के कोहली को नंबर-3 पर खिलाने के फैसले पर उंगली उठाई है. और विराट को नंबर चार पर भेजा जाना चाहिए था. विराट को कप्तान रोहित के सातवें ओवर ही में पवेलियन लौटने के बाद जल्द ही स्विंग और सीम हो रही नई गेंद के सामने उतरने को विवश होने पड़ा, लेकिन कोहली करीब एक ओवर बाद ही सिर्फ 9 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए. और इस एक और नाकामी ने आलोचकों ने उनके खिलाफ सुर लगाने शुरू कर दिए हैं.
जियो सिनेमा से बातचीत में कुंबले कहा, "विराट को नंबर चार पर बैटिंग करनी चाहिए थी. वह इस बैटिंग क्रम पर हमारे नंबर एक बल्लेबाज हैं. नंबर तीन क्रम पर आपको चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाज की जरुरत है, जिन्होंने इस नंबर पर सालों तक बहुत ही अच्छा काम किया. अगर कोहली इस नंबर पर खेलते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि वह शॉट खेलने के लिए जाते." जंबो आगे बोले, "पुजारा ऐसे बल्लेबाज थे, जो गेंद के आने का इंतजार करते थे. यही वजह है कि आपको पुजारा की एप्रोच या इस शैली के बल्लेबाज की कमी महसूस करते हैं. निश्चित तौर पर भारत को इस क्रम के लिए भारत को चिंतित होने की जरुरत है."
इस साल कोहली के बल्ले पर लगा जंग
साल 2024 में कोहली के बल्ले से विराट प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. और वह अपने "सर्वश्रेष्ठ रूप" से खासे दूर दिखाई पड़ रहे हैं. इस साल कोहली ने चार टेस्ट की सात पारियों में सिर्फ 26.16 के औसत से 157 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से एक भी पचासा नहीं निकला है. कोहली का बेस्ट स्कोर 47 का रहा है. यह प्रदर्शन बताने के लिए काफी है कि कोहली को इस साल अपने प्रदर्शन में खासा सुधार करने की जरुरत है क्योंकि टीम इंडिया को अगले ही महीने ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर जाना है.
WTC सर्किल में ऐसा रहा है अभी तक प्रदर्शन
इस जारी WTC सर्किल (2023-25) में कोहली ने 7 मैचों की 11 पारियों में 46.80 के औसत से 468 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और दो पचासे शामिल हैं. कोहली का बेस्ट स्कोर 121 का रहा है. WTC के सर्किल में तो कोहली का औसत अच्छा है, लेकिन टीम इंडिया को यहां से उनकी बहुत ही ज्यादा जरुरत है क्योंकि कीवी सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं