विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

IND vs ENG: 'यह पिच स्पिनरों को मदद करेगी', द्रविड़ ने परख ली पिच, लेकिन मार्क वुड का बयान बहुत कुछ कहता है

England vs India: हैदराबाद क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हमारे पास पिच तैयार करने के लिए पर्याप्त समय है. इससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी, लेकिन...

IND vs ENG: 'यह पिच स्पिनरों को मदद करेगी', द्रविड़ ने परख ली पिच, लेकिन मार्क वुड का बयान बहुत कुछ कहता है
IND vs ENG: फैंस को भरोसा है कि शुरू होने जा रही सीरीज में बढ़िया क्रिकेट देखने को मिलेगी
हैदराबाद:

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पिच ‘अच्छी' होगी, लेकिन खेल के आगे बढ़ने के साथ ही इससे स्पिनरों के लिए ज्यादा मदद होगी. टेस्ट मैच से दो दिन पहले पिच काफी सूखी दिख रही थी खास कर दोनों छोर के गुड लेंथ क्षेत्र के आस-पास. द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पिच के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है. जब मैच शुरू होगा हम तब इसके बारे में पता करेंगे, मैंने जो देखा है उसमें यह पिच अच्छी दिख रही है.' उन्होंने कहा, ‘पिच से हालांकि स्पिनरों को टर्न मिलेगा. कितनी जल्दी और कितनी तेजी इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूं. खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा निश्चित रूप से गेंद को अधिक टर्न मिलेगी.' 

यह भी पढ़ें: '6,6, 6, 6, 6, 6,6, 6, 6, 6, 6, 6' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का T20 में आया भूचाल, 57 गेंद 140 रन ठोक मचाई खलबली

हम ऐसी पिचों के आदी नहीं, इंग्लिश पेसर बोले

दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने भी पिच के बारे में चर्चा की है. उन्होंने कहा, ‘हमने पिच पर चर्चा की है. हम इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है. हमारे समूह में इतना आत्मविश्वास है कि हम कुछ खास कर सकते हैं. हमारे पास स्पिनर है, हमारे पास तेज गेंदबाज हैं, हमारे पास अच्छे बल्लेबाज हैं और हाल के दिनों में हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.' उन्होंने कहा, ‘यह काफी मुश्किल होगा क्योंकि हम ऐसी पिचों पर खेलने के आदी नहीं है. हमें इसका तरीका ढूंढना होगा.' वुड ने कहा, ‘हम खुद को इन पिचों के मुताबिक ढालेंगे. हमारे पास ऐसा कप्तान है, जो हमेशा मैच को आगे ले जाने की सोचता है. ऐसे में यह मनोरंजक श्रृंखला होगी.' निश्चित तौर पर मार्क वुड का बयान बहुत कुछ कहता है. वजह यह है कि एक तरफ तो बैजबॉल शैली की बातें हो रही हैं, तो दूसरी तरफ पिच को लेकर उलट बयान दिया जा रहा है. और समझा जा सकता है कि इंग्लैंड टीम की राहत कितनी ज्यादा मुश्किल होने जा रही है

इंग्लैंड के बल्लेबाजों की राह आसान नहीं

हैदराबाद क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हमारे पास पिच तैयार करने के लिए पर्याप्त समय है. इससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इसमें बदलाव आयेागा. मुझे लगता है कि  खिलाड़ियों के पास इन परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढालने का पर्याप्त अनुभव है.' भारतीय खिलाड़ी ने गुरुवार को यहां नेट अभ्यास सत्र में भाग लिया. टीम के लिए यह वैकल्पिक सत्र था लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने दो घंटे से अधिक के इस सत्र में भाग लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com